पंजाब :बच्चों की आईडी हैक कर हो रही ठगी, अब पुलिस लेगी साइबर क्राइम से बचाव के लिए स्टूडेंट्स की क्लास

साइबर क्राइम (Cyber Crime) से बचने के लिए ज़रूर पढ़ें

The420.in
3 Min Read

1: Secure & Authentic Online Shopping Website / Apps से ही खरीददारी करें।

2: अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी किसी से शेयर न करें।

3: किसी भी लाटरी/अवांछनीय लिंक पर क्लिक न करें।

4: कस्टमरकेयर से संपर्क करने हेतु सम्बंधित के Original WebSite पर जाकर ही सम्पर्क करें।

5: OLX site आदि पर विज्ञापन की सही जानकारी प्राप्त करें व बेचने वाले व्यक्ति (फोर्स के कर्मचारी बनकर आई0डी0 वाट्सअप पर भेजते है इनके बहकावे में न आयें) की सही पहचान करते हुए ही खरीददारी करें एवं बिना प्रत्यक्ष मिलें पेमेन्ट न करें।

6: मोबाइल फोन पर बैंक अधिकारी/किसी कंपनी के कस्टमरकेयर का अधिकारी बनकर आप से बैंक से संबंधित कोई जानकारी(जैसे ओ.टी.पी, कार्ड न0 आदि) मांगने पर न दें, बैंक अधिकारी या कस्टमरकेयर आपसे कभी भी ओ.टी.पी नहीं मांगते है।

7: यू.पी.आई के माध्यम से रूपये भेजते व मंगाते समय सावधानी बरतें।

8: KYC के नाम पर कभी भी ANYDESK or Team Viewer, Quick Support आदि APPS डाउनलोड न करें, इस तरह के APPS आपके मोबाइल फोन/कम्प्यूटर का रिमोट एक्सेस करके आपके यूपीआई पिन, पासवर्ड, बैंक एकाउन्ट डिटेल आदि जानकरी प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हैं।

और पढ़े: Cyber Fraud से नहीं डूबेगा आपका पैसा! गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया हेल्पलाइन नंबर 155260

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के प्रयोग में बरतनी जाने वाली प्रमुख साँवधानिया :

  1. अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड किसी से शेयर न करें।
  2. अपना पासवर्ड Strong रखे।
  3. अपनी निजी जानकारियाँ व फोटो पोस्ट करने में सावधानी बरते।
  4. किसी भी अवांछनीय लिंक मैसेज पर क्लिक करने से बचे।
  5. अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप न रखे।
  6. वाट्सएप पर KYC verification, लॉटरी आदि के नाम पर OTP कभी न बतायें।
  7. वाट्सएप / फोन पर आये QR CODE को स्कैन न करें।

और पढ़े: Cyber Crime के बनें शिकार तो डायल करें 155260

इन्टरनेट/स्मार्टफोन प्रयोग करते समय बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियां :

1 स्मार्टफोन में हमेशा स्क्रीन लॉक/पासवर्ड लगाकर रखें।

2- मोबाइल साझा करते समय सावधानी बरतें।

3 किसी भी अवांछनीय लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।

4- अवांछनीय एप्पस डाउनलोड न करें।

5- अपना बैंक एकाउन्ट, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड नंबर, इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड मोबाइल में सुरक्षित न रखें।

6.इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग करने के बाद लागआउट करना न भूलें ।

7- साइबर कैफे पर इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, सोशल नेटवर्किंग साइट का प्रयोग करने के बाद लॉग आउट करना न भूले एवं गोपनीयता बनाये रखे।

नोट- किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर इसकी सूचना तत्काल भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा जारी टॉल फ्री नं0-155260, 112 व www.cybercrime.gov.in पर दे सकते है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected