Connect with us

Research & Opinion

Most Common Password : दुनिया के टॉप-10 सबसे आसान पासवर्ड, जो 1 सेकेंड में हो जाते हैं हैक, आपका पासवर्ड भी कहीं ऐसा तो नहीं, अभी चेक करें

Published

on

Weakest Password

क्या आप भी अपना पासवर्ड (Password) बनाने से पहले ये सोचते हैं कि उसे कहीं भूल ना जाऊं। इसलिए ऐसा पासवर्ड (Password) बनाते हैं जिसे आसानी से याद रख सकें। जैसे 123456 या 1234567 या ऐसे और भी बेहद ही आसान पासवर्ड (World’s Worst Common Password) । अगर आप ऐसा सोचते हैं तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट सिर्फ 1 सेकेंड के भीतर कभी भी हैक हो सकता है।

ऐसे आसान पासवर्ड (Common Password) बनाने वाले लोगों की संख्या सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि इस साल 2020 में दुनिया में 25 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना पासवर्ड 123456 ही बनाया था। ऐसे पासवर्ड 23 करोड़ से ज्यादा बार बहुत ही आसानी से उजागर (Expose) हो गए। ये सनसनीखेज खुलासा अभी हाल में ही आई एक रिपोर्ट में हुआ है। दुनिया में पासवर्ड पर एनालिसिस करने वाली एजेंसी NordPass ने 2020 के सबसे खराब 200 पासवर्ड (Top 200 most common passwords of the year 2020 की एक लिस्ट बनाई है।

इनमें से 100 से ज्यादा पासवर्ड ऐसे हैं जो 1 सेकेंड से भी कम समय में हैक कर लिए जाते हैं। यानी उसे साइबर क्रिमिनल या कोई भी आसानी से क्रैक कर सकते हैं। और फिर उस अकाउंट का मिसयूज कर सकता है। अब इस तरह के अकाउंट फेसबुक,  इंस्टाग्राम, ईमेल, ट्विटर समेत तमाम ऑनलाइन बैंकिंग मोबाइल ऐप समेत अन्य कई अकाउंट के लिए कर रहे हैं। NordPass ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि किस तरह के पासवर्ड को कितने लोगों ने यूज किया और वो पासवर्ड कितनी बार एक्सपोज (उजागर) हो गया। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि इन पासवर्ड को क्रेक (Crack) करने में कितना समय लगा।

1- दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 123456

  • Users– 25 लाख 43 हजार 285
  • Expose- 23 करोड़ 5 लाख 97 हजार 311
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

world’s most common password can hack less than in 1 second

NordPass की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में वर्ष 2020 का सबसे सस्ता यानी खराब पासवर्ड 123456 रहा। ये पासवर्ड 2019 की तुलना में ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया। इस पासवर्ड को 25 लाख से ज्यादा यूजर्स ने अपनाया। लेकिन इस पासवर्ड को 1 सेकेंड से भी कम समय में क्रेक कर लिया गया। इस दौरान 23 करोड़ से ज्यादा बार ये पासवर्ड हैकर्स के लिए उजागर हो गए। यानी अगर आप 123456 जैसा पासवर्ड बनाते हैं तो सावधान हो जाइए। ये पासवर्ड याद रखने में बेहद आसान है लेकिन उससे भी कहीं आसानी से ये हैक कर लिया जाता है।

2 – दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 123456789

  • Users– 9 लाख 61 हजार 436
  • Expose – 78 लाख 70 हजार 694
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

ये आंकड़े बताते हैं कि दुनिया भर के लोग अपना पासवर्ड कितना आसान डालते हैं। अब आप खुद सोचिए की अगर आपकी ईमेल आईडी का पासवर्ड है तो इसे कितनी आसानी से ट्रैस किया जा सकता है।

3- दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – Password

  • Users – 3 लाख 60 हजार 467
  • Expose – 37 लाख 59 हजार 467
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

4 – दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 12345678

  • Users – 3 लाख 22 हजार 187
  • Expose- 29 लाख 44 हजार 615
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

5-  दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 111111

  • Users – 2 लाख 30 हजार 507
  • Expose- 29 लाख 44 हजार 615
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

6- दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 123123

  • Users – 1 लाख 89 हजार 327
  • Expose- 22 लाख 38 हजार 694
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

7- दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 1234567890

  • Users – 1 लाख 71 हजार 724
  • Expose- 22 लाख 64 हजार 884
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

8- दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड – 1234567

  • Users – 1 लाख 65 हजार 909
  • Expose – 25 लाख 16 हजार 606
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

9- दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड- abc123

  • Users – 1 लाख 51 हजार 804
  • Expose- 28 लाख 77 हजार 689
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

10 – दुनिया के सबसे आसान पासवर्ड- 000000

  • Users – 1 लाख 22 हजार 982
  • Expose- 19 लाख 59 हजार 780
  • Crack Time – 1 सेकेंड से कम

इन पासवर्ड के अलावा दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले पासवर्ड Iloveyou, 1234, Password1, 123,123321, 654321, 123456a, a123456, 666666, 987654321, unknown, zxcvbnm, 112233, chatbook, 123123123, princes, 123abc, sunshine, 121212, 1q2w3e4r, monkey, abcd1234, default, aaaaaa, 123654, 102030, 7777777, 999999, love123, babygirl, 88888888, killer, lol123, chocklate, Maggie, computer, iloveyou1, hello, love, iloveu, welcome, loveme, password, angel ….etc..

बर्थडेट, फोन नंबर, नाम या पिन कोड रिलेटेड पासवर्ड कभी ना बनाएं

अक्सर लोग अपने पासवर्ड को बेहद आसान बनाते हैं। इनमें 123 जैसे नंबर वाले पासवर्ड तो सामने आ ही चुके हैं। इनके अलावा काफी संख्या में लोग अपने बर्थडेट, फोन नंबर के लास्ट कुछ डिजिट, या फिर अपने नाम और बर्थडेट को जोड़कर या फिर अपने शहर के पिन कोड से भी पासवर्ड बना लेते हैं। जिसे बहुत आसानी से क्रेक किया जा सकता है। इसलिए अपने या अपने बच्चों या किसी के नाम से रिलेटेड पासवर्ड भी बनाएं।

…तो फिर Strong  पासवर्ड कैसे बनाएं (How to create stronger passwords) 

कभी भी किसी नंबर को पासवर्ड ना बनाएं। इसके बजाय मजबूत पासवर्ड को इन टिप्स से तैयार करिए।

  • 12 characters वाले पासवर्ड को सबसे मजबूत माना जाता है जो आसानी से क्रेक नहीं होता है।
  • पासवर्ड बनाते समय हमेशा कुछ Small और Capital शब्दों का जरूर इस्तेमाल करें
  • पासवर्ड में कुछ स्पेशल कैरेक्टर #, @, % का भी जरूर प्रयोग करें।
  • अपने पासवर्ड को 90 दिनों में जरूर बदल दें। इस तरह क्रेक नहीं हो सकेगा।