Connect with us

क्राइम

अब Cyber Crime का मिलकर सफाया करेगी इन राज्यों की पुलिस, गृह मंत्रालय ने नए दल का किया गठन

Published

on

अब Cyber Crime का मिलकर सफाया करेगी इन राज्यों की पुलिस, गृह मंत्रालय ने नए दल का किया गठन

गृह मंत्रालय ने देश में बढ़ते Cyber Crime के मामलों को देखते हुए Indian Cyber Crime Coordination Center Scheme के तहत संयुक्त साइबर अपराध समन्वय दल (JCCT) का गठन किया है। इस मंत्रालय की पहल से Delhi व अन्य राज्यों की पुलिस को साइबर अपराध से संबंधित सभी प्रकार का डाटा साझा करने, काम करने के अलग-अलग तरीके व वित्तीय साइबर जालसाजों के विवरण में समन्वय करने जैसी मदद मिल सकेगी।

इस पर DCP Cyber Cell Prashant P. Gautam ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल यानी NCRP पर लोगों की शिकायतों के विश्लेषण के आधार पर Mewat के लिए भी एक संयुक्त साइबर अपराध समन्वय टीम का गठन किया गया है। इतना ही नहीं इसमें दिल्ली, केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान की पुलिस को भी शामिल होने के लिए कहा गया है। साथ ही Delhi Police को JCCT की नोडल एजेंसी भी नियुक्त किया गया है। इसको देखते हुए संयुक्त साइबर अपराध समन्वय टीमों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। बता दें कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के समन्वय में JCCT की नोडल एजेंसी होने के कारण दिल्ली पुलिस की IFSO Unit Dwarka के कांफ्रेंस हाल में बुधवार को यह सम्मेलन आयोजित किया गया।

ALSO READ: मेवात बना नया Jamtara, 200 गांव में 10 हजार से अधिक Cyber Criminal

इस सम्मेलन में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, आइ4सी के सीईओ राजेश कुमार व विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एचजीएस धालीवाल समेत पुलिस के कई आला अधिकारियों ने शिरकत की थी। इतना ही नहीं इस अवसर पर कई राज्यों के विभिन्न रैंक के 51 वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही यहां तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, हरियाणा गुजरात और झारखंड की पांच JCCT Teams के प्रतिनिधियों ने साइबर अपराध को लेकर अपने नवीनतम रुझानों, साइबर अपराध से निपटने के तरीकों व सीमाओं और हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय के साथ साइबर अपराध पर लगाम कसने के समाधान पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतियां दीं।

ALSO READ: बेरोजगारों के लिए Cyber Fraud का ऑनलाइन कोर्स, Scam और Porn Video बनाने की दी जा रही Training

इस दौरान भाग लेने वाले राज्यों ने जांच के समय देखे गए भिन्न-भिन्न तौर-तरीकों को सभी के साथ साझा किया ताकि कामगार तरकीबों को अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा फिर से दोहराया जा सके। इस मौके पर Hotspot के संबंध में काफी विस्तार से चर्चा की गई और इनसे उत्पन्न होने वाले Cyber Crime के खतरे को कम करने की योजना पर भी खास तौर पर चर्चा की गई। राज्यों द्वारा साझा किया गया सारा इनपुट इकट्ठा कर लिया गया है। उस पर आगे कार्रवाई करने की बात कही गई। मौके पर मौजूद संजय अरोड़ा ने सभी प्रतिभागियों द्वारा अपना इनपुट सम्मेलन में साझा करने की काफी सराहना की। साथ ही उन्होंने बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करने और एक संयुक्त रणनीति तैयार करने की बात कही।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading