Connect with us

क्राइम

1 दिन में खाते में एक करोड़ 84 लाख रुपए क्रेडिट, झारखंड की CID ने तीन साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार

Published

on

झारखंड की CID टीम ने एक अंतर राज्य साइबर क्रिमिनल्स गिरोह का खुलासा करते हुए तीन साइबर फ्रॉड (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के एक खाते में 1 दिन में एक करोड़ 84 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ था। जब सीआईडी ने जांच की तब इस गिरोह का इंटरनेशनल कनेक्शन (International Connection) भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

Telegram पर संपर्क कर कर रहे थे साइबर फ्रॉड
रांची के रहने वाले एक युवक ने 15 मार्च को पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनसे Telegram के माध्यम से संपर्क किया था और उन्हें गूगल मैप (Google Maps) का लिंक भेज कर होटल के फाइव स्टार रेटिंग करने से संबंधित स्क्रीनशॉट भेज कर पार्ट टाइम जॉब (Part time Job) का ऑफर दिया था। इसके बाद टेलीग्राम पर जोड़कर टास्क देना शुरू किया। शुरू में झांसे में लेने के लिए इनके बैंक खातों में रकम डाली गई लेकिन बाद में पैसे डालना बंद कर दिया गया। इसके बाद अलग-अलग तरीके से इन लोगों ने पीड़ित युवक से 2 लाख 88 हजार रुपए की ठगी कर ली। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब पता चला कि पीड़ित से अलग-अलग Firm के नाम पर बने बैंक खातों में यूपीआई के माध्यम से पैसे लिए गए। फर्जी कंपनी के नाम पर दिल्ली उत्तर प्रदेश कोलकाता उड़ीसा आदि के बैंक खाते मिले। इनमें करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ था। इसके बाद सीआईडी की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान जमशेदपुर निवासी शेखर कुमार, बंटी मुखी और सुब्रतो विश्वास के रूप में हुई है।

ट्रांजैक्शन आईपी के सर्वर हांगकांग और चीन के मिले
CID की जांच में पता चला है कि बैंक खातों में हुए ट्रांजैक्शन के आईपी के सर्वर हांगकांग और चीन में मिले हैं। फर्जी कंपनी के नाम पर खोले गए खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन हुए हैं। इंडसइंड बैंक के एक खाते में सिर्फ एक दिन में एक करोड़ 84 लख रुपए क्रेडिट हुए हैं। इसके बाद जब पुलिस की टीम ने भारत सरकार के नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल के माध्यम से जानकारी ली तब पता चला कि जालसाजी जिन खातों का इस्तेमाल झारखंड में कर रहे थे उन खातों को लेकर कई राज्यों में 100 से अधिक शिकायत दर्ज हैं।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

इस तरह बरतें सावधानी

  • किसी भी अनजान व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप पर कतई ना जुड़े। साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।
  • वर्क फ्रॉम होम रेटिंग आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे ना डालें और ना ही किसी के कहने पर अपनी जानकारी उपलब्ध कराएं
  • किसी भी टास्क को लेकर काम करने पर अगर कोई खाते में कुछ रकम भेजें तब सावधान हो जाएं।
  •  किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading