Connect with us

क्राइम

साइबर जालसाजों से परेशान होकर HR Manager ने की आत्महत्या, हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप

Published

on

फेसबुक पर कथित सेक्सुअल ब्लैकमेलिंग से परेशान बेंगलुरु के युवक ने की आत्महत्या, सावधान! कहीं आप भी न हो जाएं Sextortion का शिकार

साइबर जालसाजों के Blackmail से परेशान होकर नोएडा के एचआर मैनेजर (HR Manager) ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात को हुई इस घटना के बाद मृतक के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उस Mobile Number की जांच कर रही है जिससे एचआर मैनेजर के पास लगातार फोन आ रहा था।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME A FUTURE CRIME WARRIOR

जानिए पूरे मामले को
प्रयागराज निवासी फूलचंद गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका बेटा अभिषेक राज गुप्ता Noida में किराए के मकान पर रहता था। वह एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर(HR Manager) के पद पर काम कर रहा था। 23 अप्रैल को उनके बेटे ने अपने घर पर पंखे से फंदा
लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता का आरोप है कि उनके बेटे के मोबाइल कई दिनों से ईमेल व मैसेज आ रहे थे। कॉल करने वाले ने साइबर रेप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी। उस वीडियो के माध्यम से वे लोग उसे ब्लैकमेल (Blackmail) कर रहे थे। पैसे ना देने पर आरोपी उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उसके रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे रहे थे। साइबर अपराधी उनके बेटे को लगातार धमकी दे रहे थे। आत्महत्या करने से पूर्व अभिषेक राज गुप्ता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया था। उन्होंने उसे समझाया था तथा पुलिस में शिकायत करने की का सुझाव दिया था। पीड़ित के अनुसार साइबर अपराधियों के जाल में फंसे उनके बेटे ने मानसिक तनाव के चलते 23 अप्रैल को आत्महत्या कर ली है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस Mobile Data की जांच कर रही है।

दो महीने पहले हुई थी शादी
मृतक एचआर मैनेजर अभिषेक राज पिछले ढ़ाई वर्ष से बरौला में किराए पर रह रहे थे। वह शहर की एक निजी कंपनी में एचआर मैनेजर(HR Manager) के पद पर काम कर रहा थे। अभिषेक की शादी इसी साल
फरवरी में हुई थी। वर्तमान में वह घर पर अकेले थे और पत्नी घर गई हुई थीं। पुलिस की टीम अब साइबर जालसाजों के बारे में पता लगा रही है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading