Connect with us

क्राइम

ICICI Bank Alert! अगर आपके पास भी आया है बैंक का ये SMS.. तो जाएं सावधान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Published

on

ICICI Bank Alert! अगर आपके पास भी आया है बैंक का ये SMS.. तो जाएं सावधान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

देशभर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जैसे-जैसे देश तरक्की की और अपने कदम बढ़ा रहा है, वैसे-वैसे साइबर अपराधी भी अपना हाथ साफ करने के लिए लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के रांची से सामने आया है, जहां एक SMS के जरिए  साइबर अपराधी Account/PAN Card Update करने के नाम लोगों को अपना शिकार बना रहा था।

बता दें कि रांची के अंतर्गत साइबर अपराध थाना में ICICI Bank द्वारा बैंक के विभिन्न खाताधारकों को अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा Phishing SMS भेजे जाने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधी बैंक के ग्राहकों को अकाउंट और पैन कार्ड अपडेट करने के लिए एक मैसेज भेजते हैं। इसके साथ एक Malicious fake android (apk) file भी ग्राहकों को सेंड करते हैं। जो की ICICIBank के Internet Banking से मिलता जुलता Fake Application है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

आज्ञा मांगता है एप्लीकेशन

यह Malicious android application, installation के वक्त लोगों से Android Device से SMS Receive एवं Send करने के लिए Permission मांगता है ताकि यह Internet Banking से संबंधित Two Factor Authentication System को Intercept कर सकें। इसके बाद यह Android application, यूजर की सभी निजी जानकारी जैसे Mobile Number, Pan Card Number, ATM Pin, Card Grid Number, Account Number, User ID Password इत्यादि को SMS के मदद से साइबर अपराधियों द्वारा एक मोबाइल नंबर पर सुरक्षित कर लेता है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार

इस मामले में जामताड़ा के फोफनाद गांव से साइबर अपराधी करण मंडल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान आरोपी के पास से चार मोबाइल, 4 सिम, 1 एटीएम और एक पासबुक बरामद की है।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

ऐसे बचें ठगी से

1 किसी अनजान मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें।

2.किसी भी अज्ञात नम्बर से आये SMS में दिए लिंक पर क्लिक ना करें।

3 Google Play Store का प्रयोग करने से पहले Google Play Protect की सुविधा का इस्तेमाल करें।

4.Internet Search Engine, Google Ads एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिये Customer Care/Helpline Number पर आसानी से भरोसा न करें। Customer Care Number के लिए हमेशा Official Website का ही प्रयोग करें।

5.किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक या URL पर ना क्लिक ना करें।

6.साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नम्बर-1930 तथा ऑनलाईन .www.cybercrime.gov.in पर तुरंत रिपॉट करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading