Connect with us

क्राइम

Gaming Fraud: आपका बच्चा भी है ऑनलाइन गेम का दीवाना तो हो जाए सावधान, MA स्टूडेंट अब तक दर्जनों बच्चों से ठग चुका है 50 लाख, ऐसे बनाया ठगी का जाल

Published

on

Cyber Fraud: आपका बच्चा भी है ऑनलाइन गेम का दीवाना तो हो जाए सावधान, M.A स्टूडेंट अब तक दर्जनों बच्चों से ठग चुका है 50 लाख, ऐसे बनाया ठगी का जाल

कोरोना जैसी महामारी और हाईटेक होते जमाने के साथ ज्यादातर घरों में बच्चे बाहरी खेल कूद की जगह घंटों ऑनलाइन गेम खेलते हैं, अगर आपका बच्चा भी लैपटॉप या मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलता है तो यह खबर जरूर पढ़ लें। इसकी वजह मासूमों को ऑनलाइन गेम में टूल और बैटल गन के नाम पर ठगा जा रहा है। ताजा मामला गाजियाबाद में सामने आया है। जहां पुलिस ने बच्चों से ऑनलाइन गेम में टूल और बैटल गन बेचने के बहाने करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा ठग लिये। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

और पढ़े : सरकारी योजनाओं से लेकर फ्रेंचाइजी के लिये कर रहे हैं आवेदन तो जरूर पढ़ लें ये खबर, नहीं तो ठगी के अगले शिकार हो सकते हैं आप

अपने साथ हुई 200 रुपये की ठगी तो M.A स्टूडेंट बन गया सुपर ठग
दरअसल, गाजियाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एमए स्टूडेंट विशाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल ऑनलाइन गेम खेलने वाले छोटे बच्चों को खेल में टूल, पॉइंट और बैटल गन बेचने के नाम पर ठगता था। आरोपी ने यह धंधा खुद के साथ 200 रुपये की ठगी होने के बाद शुरू किया। इतना ही नहीं आरोपी इस ठगी के खेल में इतना माहिर हो गया कि कुछ ही दिनों में दर्जनों बच्चों से 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी विशाल ऑनलाइन गेम खेलने वाले छोटे बच्चों को खेल में टूल, पॉइंट और बैटल गन बेचने के नाम पर ठगता था।

ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान ऐसे शिकार बनाये जाते हैं बच्चे
आप का बच्चा भी ऑनलाइन गेम खेलता है तो उस पर जरूर ध्यान दें, कहीं ऐसा न हो कि आप को भी खाता साफ होने पर पता लगे। इसकी वजह साइबर ठगी बच्चों की इसी गलती का इंतजार करते हैं।

और पढ़े : भूलकर भी न करें ये नंबर डायल, एक Call से Hack हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट और आपके दोस्त और परिवार हो जायेंगे साइबर अपराध के शिकार

ऐसा ही बारांबकी निवासी आरोपी विशाल करता था। आरोपी ने बताया कि उसने बच्चों को ठगने के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया।

इस फर्जी पेज पर वह बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान जरूरत पड़ने वाली बैटल गन और टूल खरीदने के लिए मैसेज भेजता था। जैसे ही बच्चे इस पेज पर बैटल गन या दूसरे टूल लेने के लिए पेमेंट करते आरोपी उन्हें ठग लेता। इतना ही नहीं आरोपी बच्चों से उनके परिजनों के डेबिट, क्रेडिट और पेटीएम की डिटेल लेकर खाते से रुपये गायब करता था। जैसे ही यह पेमेंट होती आरोपी सारी डिटेल निकाल कर फोन बंद कर लेता था।

2 साल में 100 बच्चे और 50 लाख की ठगी
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह पिछले 2 साल से इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है। वह अब तक 100 बच्चों से करीब 50 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और करीब पौने दो लाख रुपये की सोने की चेन बरामद की है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading