Connect with us

क्राइम

Fraud Alert ! ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक करते हैं समय भूलकर भी न करें ये गलती, बिना OTP के खाली हो सकता है अकाउंट

Published

on

Fraud Alert ! ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक करते हैं समय भूलकर भी न करें ये गलती, बिना OTP के खाली हो सकता है अकाउंट

आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है। आपकी जरा सी लापरवाही बैंक अकाउंट पूरा खाली कर सकती है। ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं जिसमें  स्कैमर्स इंटरनेट यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे है। Cyber Crime के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिक सावधान रहने की जरूरत है। हाल ही में दिल्ली से एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें डॉक्टर की अपॉइंटमेंट ऑनलाइन बुकिंग करते समय 61,900  चुरा लिए गए।

ALSO READ:  ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR  

ऐसे किया अकाउंट खाली

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के दरियागंज की रहने वाली प्रोडक्शन टीवी प्रोग्रामर तबस्सुम कुरैशी के अकाउंट से 61900 रुपये उड़ गए। फ्रॉड द्वारा उसे डॉक्टर की अपॉइंटमेंट दिलाने के बहाने से ठगी की गई थी। Delhi Police ने कहा कि तबस्सुम का कहना है कि उसे Internet पर डॉ. सुमित जैन के निजी क्लिनिक का नंबर मिला था। पहले तो कॉल कनेक्ट नहीं हुई लेकिन बाद में एक नंबर से कॉल आया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इसके बाद Fraud ने क्लिनिक के कर्मचारी बनकर अपना परिचय देने के बाद महिला को पेमेंट लिंक के जरिए अनाथालय में दान देने के लिए 5 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। महिला ने पेमेंट करने की कोशिश की Transaction Failed रहा। फिर उन्होंने दूसरे नंबर से किया पेमेंट असफल रहा। लेकिन, कुछ देर बाद एक अकाउंट से 51,900 रुपय कटने का मैसेज आया। इसके बाद दूसरे अकाउंट से भी 10000 की कटौती की गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

Cyber Crime से कैसे बचें

1. किसी भी अनजान Link पर तुरंत Click न करें।

2. डॉक्टरों के क्लिनिक या Official Source पर जाकर डॉक्टरों की नंबर लेना चाहिए।

3. अपने Bank Account की डिटेल्स किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें।

4. किसी के कहने पर तुरंत पैसे ट्रांसफर नहीं करना चाहिए।

5. इंटरनेट से लिए गए फोन नंबरों पर पैसे ट्रांसफर करने से बचें।

6. आपको Organization या व्यक्ति को किसी अन्य तरीके से Verify करना चाहिए

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading