Connect with us

क्राइम

हर चौथा मामला Share Trading फ्रॉड का, ओएलएक्स व कार्ड क्लोनिंग की ठगी घटी

Published

on

Noida में लोगों के साथ होने वाली साइबर ठगी के ट्रेंड लगातार बदल रहे हैं। अब शहर में हर चौथी Cyber Crime की घटना शेयर ट्रेडिंग से जुड़ी सामने आ रही है। वहीं OLX Fraud व कार्ड क्लोनिंग के मामले कम सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से जुड़े साइबर अपराध भी लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर क्राइम अधिकारियों का है कि साइबर अपराध में शामिल जालसाज पुलिस से बचने के लिए लगातार ट्रेंड बदलते हैं।


डिजिटल करेंसी Fraud का ट्रेंड बरकरार
नोएडा कमिश्नरेट में साइबर क्राइम थाने से लेकर स्थानीय थानों में Cyber Crime के मुकदमें दर्ज होते हैं। साइबर क्राइम थाने में पांच लाख से उपर के Case Registered किए जाते हैं। वर्ष 2024 के पहले चार महीने में साइबर क्राइम थाने में 25 बड़े साइबर अपराध और अन्य थानों में
70 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन मुकदमों में सबसे अधिक साइबर क्राइम की घटना Cyber Trading से जुड़ी हुई है। इसमें साइबर जालसाज लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर रातों रात मालामाल करने के एवज में ठगी कर रहे हैं। इसमें सबसे अहम यह है कि शेयर ट्रेडिंग की ट्रेनिंग साइबर जालसाज देते हें और मोटी रकम की ठगी करते हैं। इसके अलावा वर्क फ्रॉम होम(Work From Home), पेज रिव्यू के नाम पर भी ठगी शेयर ट्रेडिंग से मिलती जुलती है। वहीं Digital Currency के नाम पर भी ठगी के मामले लगातार आ रहे हैं। इसमें किप्टो करेंसी समेत अन्य करेंसी में निवेश कर ठगी की घटनाएं हो रही है। साइबर क्राइम थाने में सबसे अधिक मुकदमें शेयर ट्रेडिंग, गूगल पेज रिव्यू, डिजिटल करेंसी के दर्ज हुए हैं। वहीं अब ओएलएक्स फ्रॉड व कार्ड क्लोनिंग के मामले कम हो गए हैं। Card Cloning के मामले अब नहीं के बराबर सामने आ रहे हैं। साइबर क्राइम थाने में तैनात इंस्पेक्टर विनोद यादव का कहना है कि अभी शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड ट्रेंड में है। इसके लिए हमलोग लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं। इसके बाद भी इस तरह के मामले सामनेेे आ रहे हैं। साइबर क्राइम टीम इस तरह की ठगी में शामिल साइबर गैंग के बारे में पता लगा रही है।

Digital Arrest की घटनाएं बढ़ी
अब डिजिटल अरेस्ट के मामले भी शहर में लगातार आ रहे हैं। इनमें सीबीआई, ईडी, क्राइम ब्रांच से लेकर कई प्रवर्तन एजेंसियों के नाम पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और कई घंटों तक पूछताछ के नाम पर परेशान कर उनके वसूली की जा रही है। Digital Arrest की घटना में जालसाज मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। खासकर इसमें ड्रग्स के इस्तेमाल से लेकर Money Laundering के नाम पर धमकी दी जा रही है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading