क्राइम
एक के साथ एक बैग Free के चक्कर में B Tech Student ने गवा दिए ₹1 लाख। Offer के चक्कर में आपके साथ ना हो जाए Cyber Fraud, खबर को पूरा पढ़िए और समझिए
अनीशा कुमारी : Online Shopping Website पर बड़ी कंपनी के एक के साथ एक बैग फ्री के ऑफर के चक्कर में बीटेक छात्र के साथ Rs1 लाख का Cyber Fraud हो गया। Cyber Criminal ने पहले तो Student के पास Cash on delivery करा कर खराब बैग भेज दिया और फिर वापस करने के नाम पर Account का डिटेल लेकर अकाउंट से Rs 1 लाख निकाल लिए। अगर आप भी ऑनलाइन साइट पर किसी ऑफर के बाद इस तरह से सामान मंगवाते हो तो हमेशा Alert रहें।
ऐसे हुआ B Tech Student के साथ Cyber Fraud
गाजियाबाद के एक Engineering college में पढ़ने वाले छात्र हर्ष ने कुछ दिन पहले एक शॉपिंग साइट पर Branded Bag का एक ऑफर देखा। ऑफर के मुताबिक एक बैग की कीमत ₹900 थी और इसके साथ एक बैग फ्री में दिया जा रहा था। इसके बाद हर्ष ने कैश ऑन डिलीवरी की बुकिंग कर दी और कुछ दिन के बाद जब बैग आया तो खराब निकला।
इसके बाद जब बैग वापस करने के लिए हर ने कस्टमर केयर से बात की तो पहले तो बात नहीं हो पाई फिर एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को शॉपिंग साइट का कर्मचारी बताया और पैसे रिफंड करने की बात कहते हुए खाते में पेमेंट की बात कही। इसके लिए बीटेक छात्र से उसने बैंक खाते की कुछ जानकारी ले ली और फिर थोड़ी देर में छात्र के खाते से ₹1 लाख निकाल लिए। इसके बाद छात्र ने गाजियाबाद साइबर सेल से शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है।
Refund के नाम पर लगातार हो रहा Cyber Fraud
Online Shopping Website पर रिफंड के नाम पर लगातार साइबर फ्रॉड की शिकायतें आ रही है और इसका एक और शिकार नोएडा की IT Company में कार्यरत अर्पिता हुई। अर्पिता ने भी एक शॉपिंग साइट पर हेडफोन का ऑफर देखकर कैश ऑन डिलीवरी की बुकिंग की और उनके साथ भी रिफंड कराने के नाम पर फाइबर जालसाज उन्हें खाते की जानकारी ले ली और फिर ₹50 हजार निकाल लिए।
ऐसे रहे Alert
– Online Shopping Website पर खरीदारी करने के वक्त हमेशा Alertरहने की आवश्यकता है।
– Refund के नाम पर किसी भी शख्स से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें और खाते की जानकारी ना दें।
– अगर कोई खाते में रिफंड के नाम पर आपसे OTP पूछता हो तो बिल्कुल शेयर ना करें।
– साइबर क्रिमिनल आजकल फ्रॉड करने के लिए रिफंड के नाम पर लिंक भी भेज रहे हैं इस पर भूल से भी क्लिक न करें
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube