सावधान! फ्री रिचार्ज के झांसे में न फंसे, TRAI के नाम वायरल हो रहे लिंक से बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
2 Min Read

हाल ही में जियो और एयरटेल समेत टेलीकॉम कंपनियों ने रिजार्च के दाम बढ़ा दिए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लिंक वायरल है। इसमें दावा किया जा रहा है टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) 3 महीने फ्री रिचार्ज का ऑफर लेकर आया है। इसका कारण मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगा होना बताया जा रहा है। अगर आपके पास भी ऐसा लिंक आता है, तो कृपया इस पर ध्यान न दें। लिंक पर क्लिक करने से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नाम पर ऐसे फर्जी लिंक वायरल होते रहते हैं। साइबर फ्रॉड फर्जी रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं। नीचे कमेंट भी देखने को मिलेगा। इसे देखकर कोई भी व्यक्ति आसानी से झांसे में आ सकता है। इस लिंक पर क्लिक करने से यूजर का डेटा उनके हाथ लग सकता है। इससे वे बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। फ्री की लालच लोगों को काफी भारी पड़ सकती है।

कैसे पता करें TRAI की वेबसाइट है या नहीं।

लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा। पेज पर सबसे ऊपर अशोक स्तंभ होगा और हिंदी में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण और अंग्रेजी में टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिखा होगा। ट्राई के ओरिजनल वेब पेज भी ऐसा ही दिखता है। ऐसे में केवल यह पेज देखकर इंसान एक बार धोखा खा सकता है।

यूआरएल चेक करें

पेज का यूआरएल पर ध्यान दें तो आसानी से कोई भी बता सकता है कि यह ट्राई का पेज नहीं है। इस वेबसाइट का यूआरएल https://trai.gov.in@ghoff.cyou है। वहीं ट्राई का यूआरएल https://www.trai.gov.in/ है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Stay Connected