क्राइम
ऐसे SMS पर दिये गये लिंक पर क्लिक किये तो, आपका एकाउंट हो सकता है खाली

Shailendra Bahadur Singh, LUCKNOW: साइबर अपराधियों द्वारा आजकल लोगों को ठगने का ऐसा तरीका अपनाया जा रहा है जिसमें ज्यादातर लोग फंस जा रहे है। साइबर ठग लोगों के मोबाइल पर एक एसएमएस (SMS) भेजते हैं, जिसमे बताया जाता है कि आपका बैंक एकाउंट बंद होने वाला है या इंटरनेट बैंकिंग ब्लाक होने वाली है या आपके सिम की केवाईसी अपडेट करनी है।

इस तरह के SMS पढ़कर लोग कुछ समझ नही पाते और उस SMS मे दिये नम्बर पर कॉल कर देते है (यह समझते हुये कि यह नम्बर कस्टमर केयर का है) या फिस उस SMS मे दिये गये लिंक पर क्लिक कर देते हैं। जिसके माध्यम से साइबर ठग आपकी बैंकिंग डिटेल चोरी कर लेते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं।
इस तरह की ठगी स बचने के लिये क्या करें –
- सबसे पहले आपको देखना है कि जो SMS आपको मिला है वह किसी SMS हेडर से मिला है या फिर किसी नम्बर से मिला है।
- अगर किसी नम्बर (मोबाइल नम्बर) से मिला है ऐसा एसएमएस तो यह बिल्कुल फ्रॉड है।
- यदि किसी SMS Header (जैसे – VZ-Spoof …. आदि) से मिला है तो यह देखना होता है कि यह सही हेडर है या नही। सही हेडर का पता आप TRAI की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं।
- यदि हेडर से कोई आपको मैसेज मिलता है तो आपको याद रखना है कि आपको अपनी बैंक से व्यक्तिगत रूप से या टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये कस्टमर केयर नम्बर पर सम्पर्क करना है।
- कभी भी SMS मे दिये गये नम्बर पर कॉल नही करनी है, किसी लिंक पर क्लिक नही करना है।
- TeamViewer या AnyDesk जैसे screen sharing app को डाउनलोड नही करना है।
- बैंक से सम्बन्धिक कस्टमर केयर नम्बर आपके डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर दिया गया होता है, हमेशा उसी नम्बर पर कॉल करें।
Writer – Shailendra Bahadur Singh, Cyber Police HQ
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube