How Military WhatsApp Groups Are Being Used To Defame And Tarnish Image Of Journalists

WhatsApp Group पर ट्रेनिंग देकर साइबर ठगी कर रहे जालसाज। जानिए कैसे

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
4 Min Read

साइबर जालसाज अब लगातार साइबर ठगी के पैटर्न बदल रहे हैं और हर बार बदले
पैटर्न के झांसे में आकर लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक नया पैटर्न WhatsApp Group
पर जोडक़र वहां ट्रेनिंग व जानकारी देने के बाद उनके लाखों की ठगी की जा रही है। इसके लिए लोगों को चिन्हित कर उन्हें अचानक ही ग्रुप में जोड़ा जा रहा है और निवेश, रिव्यू आदि के नाम पर ठगी की जा रही है। इस तरह की ठगी में Nigerian Gang के अलावा कई गैंग सक्रिय हैं।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

ऐसे कर रहे Cyber Fraud
साइबर जालसाज लोगों का डाटा लेकर उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाकर किसी WhatsApp Group पर जोड़ देते हैं। इन ग्रुप में पहले से ही सैकड़ों की संख्या में लोग रहते हैं। इस ग्रुप का नाम भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) से जुड़े किसी संगठन, संस्था से मिलती जुलती होती है। इसके बाद जिस शख्स को उन ग्रुप में जोड़ा जाता है। उसे कई तरह की जानकारी दी जाती है। मसलन शेयर बाजार के रोज की उतार चढ़ाव से लेकर ग्राफ व चार्ट (Graph And Chart) के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें सेंसेक्स (Sensex) से लेकर स्टॉक मार्केट की तमाम बारीकियों की जानकारी दे कर लोगों को झांसे में ले लिया जाता है। इसके बाद शेयर मार्केट में निवेश कराने और जल्द ही अच्छे मुनाफा का झांसा देकर लाखों करोड़ों की ठगी की जा रही है। जब कोई भी शख्स अपना जमा रकम मुनाफे के साथ मांगता है तो उसे इस ग्रुप बाहर कर दिया जाता है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में हाल में बीस से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें एक लाख से लेकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी हुई है। साइबर एक्सपर्ट व पूर्व आईपीएस प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि इस तरह की ठगी में नाइजीरियन गैंग शामिल रहा है और अब कई और गिरोह भी इसमें काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी अनजान ग्रुप में आपको कोई जोड़े तो तुरंत ही ग्रुप छोड़ दें।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

Telegram Group भी पीछे नहीं
साइबर जालसाज WhatsApp Group के अलावा ठगी के लिए सबसे अधिक टेलीग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। Telegram Group पर इस तरह के फ्रॉड ग्रुप सबसे अधिक हैं। Telegram App पर भी इस तरह की कई घटनाएं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हुई हैं। टेलीग्राम पर सबसे अधिक नाइजीरियाई गैंग सक्रिय है और ये जालसाज इस ग्रुप में देश व विदेश के लोगों को जोड़ते हैं। ताकि लोगों को यह विश्वास हो जाए कि उनकी कंपनी का पूरी दुनिया में शाखाएं हैं।

गूगल रिव्यू, ऑनलाइन ट्रेडिंग में सबसे अधिक ठगी
हाल के दिनों में जितनी भी साइबर ठगी की घटनाएं नोएडा में सामने आई हैं। उनमें ऑनलाइन ट्रेडिंग व गूगल रिव्यू को लेकर सबसे अधिक ठगी हो रही है। दरअसल ऑनलाइन ट्रेडिंग में जालसाज जल्द से जल्द इतने मुनाफा का सपना दिखा देते हैं कि लोग लालच में आकर लाखों रुपये लगा देते हैं। ऐसा ही गूगल रिव्यू में भी है। गूगल रिव्यू में घर बैठे आसानी से लाखों की कमाई करने के चक्कर में लोग फंस रहे हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Stay Connected