क्राइम
यूपी में 57 में साइबर थाने का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा साइबर सुरक्षा प्राथमिकता
बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थानों का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में नए साइबर क्राइम थानों का उद्घाटन किया और कहा कि साइबर सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साइबर सिक्योरिटी को लेकर शासन प्रतिबद्ध है और हर तरह की सुविधा और सुरक्षा माहिया करने के लिए तैयार है। इससे पहले गृह विभाग ने 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की अधिसूचना जारी कर दी।
नए साइबर थाने मील के पत्थर होंगे साबित: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए साइबर थानों के उद्घाटन के मौके पर कहां की यह साइबर थाने मिल के पत्थर साबित होंगे और इनमें दक्ष पुलिस कर्मियों की तरह की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में केवल दो साइबर थाने लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में था। इसके बाद शासन की तरफ से 18 परी क्षेत्रीय साइबर थाना का शुभारंभ कराया गया और अब और भी बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ 57 नए साइबर क्राइम थाना का शुभारंभ किया जा रहा है। इन साइबर थानों के खुलने के बाद अधिक पारदर्शी और श्रेष्ठ तकनीक आधारित साइबर क्राइम को कंट्रोल करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय प्रसाद, जीपी प्रशांत कुमार समेत अधिकारी मौजूद थे।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी अपने कर कमलों से उ0प्र0 पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए। https://t.co/uxzU9dYzvs
— UP POLICE (@Uppolice) February 28, 2024
इन जिलों में खुले हैं साइबर क्राइम थाने
योगी सरकार ने मीरजापुर, गोंडा, आजमगढ़, सहारनपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर, बांदा, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, झांसी, प्रयागराज, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर व बरेली में साइबर क्राइम थानों की स्थापना हुई थी।
नए साइबर थाने
जिन जिलों में साइबर थानों की स्थापना की जानी है, उनमें उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, इटावा, फतेहगढ़, कन्नौज, औरैया, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, एटा, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, अमरोहा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशांबी, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, भदोही, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, ललितपुर, जालौन, मुजफ्फरनगर और शामली शामिल हैं।
डीजीपी मुख्यालय में साइबर क्राइम मुख्यालय भी स्थापित किया गया है। हर जिले में होने वाले साइबर क्राइम की रिपोर्ट व जांच अब उसी जिले के थाने द्वारा की जाएगी