Connect with us

क्राइम

Cyber Fraud: 4 महीने में आए 7 लाख से अधिक Cyber Crime के मामले,121 दिनों में 1750 करोड़ का चूना

Published

on

I4C's Battle Against Cyber Frauds: Rs 1,127 Crore Blocked, Rs 10,300 Crore Lost

देश में Cyber Crime के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हर साल Cyber Criminals अलग-अलग तरीके से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। वर्ष 2024 के पहले 4 महीनों में देश में Cyber Fraud के 7 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और इनमें 1750 करोड़ का चूना लगाया गया है। साइबर क्राइम की यह शिकायतें इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (Indian Cyber Crime Coordination Centre) 14 c को मिली है।

4 महीने,7.40 लाख शिकायतें और 1,750 करोड़ का चूना
इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (Indian Cyber Crime Coordination Centre) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2024 के पहले चार महीनों में ही भारतीय नागरिकों को साइबर फ्रॉड के चलते हजारों करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। जनवरी से अप्रैल 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार Cyber Fraud के विभिन्न मामलों में भारतीय नागरिकों को 1,750 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और इस दौरान नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इस तरह के 7 लाख 40 हजार से अधिक शिकायतें की गई। Indian Cyber Crime Coordination Centre के मुताबिक अनुसार हर दिन साइबर क्राइम की हजारों शिकायतों में 85 फीसदी शिकायतें ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड (Online Financial Fraud) के हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि देश में हो रहे साइबर अपराध में सबसे अधिक मामले कैश ट्रांसफर से जुड़े हुए हैं। यह पिछले सालों की तुलना में काफ़ी अधिक है।


साइबर क्राइम के पिछले वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 5 साल के दौरान Cyber Crime में कई गुना की बढ़ोतरी हुई है। साल 2019 में साइबर क्राइम के 26 हजार 49 मामले आए थे। 2020 में आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 57 हजार 777 पर पहुंच गया। इसके बाद साइबर क्राइम के मामले बढ़कर 2021 में 4 लाख 52 हजार 414 पर और 2022 में 9 लाख 66 हजार 790 पर पहुंच गए। वर्ष 2023 में देशभर में साइबर क्राइम के मामले 15 लाख 56 हजार 218 पहुंच गए। वर्ष 2024 के पहले 4 महीने में 7 लाख 40 हजार 957 मामले सामने आ चुके हैं।

Trading App में सबसे अधिक 1420 करोड़ का Fraud
हाल के दिनों में देश में सबसे अधिक साइबर क्राइम की घटना फाइनेंशियल सेक्टर(Financial Sector) में हो रही है। सबसे अधिक ट्रेडिंग एप के नाम पर भारतीय नागरिकों को चूना लगाया जा रहा है। वर्ष 2024 के पहले 4 महीने में कुल साइबर फ्रेड 1740 करोड़ में से 1,420 करोड़ रुपये का नुकसान लोगों को ट्रेडिंग स्कैम में हुआ है। इस साल के शुरुआती 4 महीनों में Trading Scam के 20,043 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं इस दौरान Digital Arrest के सामने आए 4,599 मामलों में लोगों को 120 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है. लोगों को 222 करोड़ रुपये का चूना Investment Scam से और 13.23 करोड़ रुपये का नुकसान Dating App के चलते हुआ है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading