क्राइम
कैसे पता लगाए आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम की संख्या? एक छोटी-सी गलती से हो सकता है बड़ा फ्रॉड
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को आज के समय में एक अहम दस्तावेज माना जाता है। आधार कार्ड के माध्यम से सिम कार्ड खरीदें जाते है। वहीं, कई मामले ऐसे भी सामने आए है जिसमें आधार कार्ड चोरी होने के बाद फर्जी सिम रजिस्टर (Fake SIM Register) हो जाते है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि कही आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है।
आधार कार्ड के जरिए फर्जी सिम रजिस्टर (Fake SIM Register) होने के चलते कई बार लोग बड़े फ्रॉड (fraud) का शिकार हो जाते हैं। यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं कि आपके अपने आधार कार्ड (Aadhaar card) पर रजिस्टर्ड सिम की संख्या कितनी हैं तो ये जानना बेहद आसान है।
ऐसे पता लगाएं Aadhaar Card से कितने है रजिस्टर्ड सिम की संख्या:
आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कितने सिम लिए गए है यह जानने के लिए आपको एक सरकारी वेबसाइट (government website) की मदद लेनी होगी। ये वेबसाइट डीओटी (DoT) की ओर से जारी की गई है। इस पोर्टल को TAFCOP कहा जाता है।
– इसे आसानी से आप ब्राउजर में जाकर https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
– इसके बाद इसमें अपना प्राइमरी नंबर (primary number) देना होगा।
– इसके बाद आपके फोन नं एक OTP आएगा।
– इस ओटीपी (OTP) को डाल दें और जैसे ही यह ओटीपी वेरीफाई (OTP is verified) हो जाता है इसके तुरंत बाद आपके सामने उन सभी फोन नंबर की लिस्ट आ जाएगी जो आपके आधार कार्ड से लिंक है।
– साथ ही यहां पर आपको अनऑथराइज्ड मोबाइल नंबर (Unauthorized Mobile Number) भी दिखाए जाएंगे। जिसकी मदद से आप उन नंबर को बंद करने की रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube