क्राइम
Apple या Android नहीं साइबर फ्रॉड से बचना है तो इस्तेमाल करें ये फोन, नहीं होगा हैक
डिजिटल वर्ल्ड में मोबाइल फोन काफी तेजी से बदला है। कॉल और मैसेज के इतर इसका इस्तेमाल खाना मंगाने से लेकर पेमेंट करने तक होने लगा है। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड की चिंता भ बढ़ी है। ऐसे में लोगों के जेहन में यह सवाल बना रहता है कि कौन सा मोबाइल फोन सेफ है? किसी से सवाल किया जाए तो मुमकिन है वह Apple का नाम ले। इसके तमाम फिचर्स बताए। कुछ महंगे Android फोन का भी ले सकते हैं।
अब हकीकत तो यह है कि फीचर्स, ब्रांड और बजट देखकर फोन खरीदा जाता है। तब साइबर सिक्योरिटी का ख्याल नहीं रखा जाता। आज के इस दौर में टेक्नलॉजी इतना आगे बढ़ चुकी है कि एक फोन से दूसरे फोन पर स्विच करने पर पुराने मोबाइल के ऐप्स और वॉलपेपर तक नए पर आ जाते हैं। ऐसे में डेटा चोरी को लेकर चिंता जाहिर है। वह भी तब जब टेक्नलॉजी के साथ-साथ साइबर अपराधी भी अपग्रेड हो रहे हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस के साथ पिछले 17 साल से काम कर रहे साइबर एक्सपर्ट किसलय चौधरी बताते हैं कि साइबर अपराधी आईओएस या एंड्रॉयड बेस्ड फोन में भी सेंध लगा सकते हैं। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले कीपेड फोन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस बात में कोई शक नहीं है कि स्मार्टफोन के बगैर आज के वक्त में इंसान का काम नहीं चल सकता,लेकिन इसके साथ कीपेड फोन भी रखना चाहिए। इसमें उस सिम कार्ड का इस्तेमाल करें जो बैंक से जुड़ा है।
किसलय के अनुसार मार्केट में आजकल इंटरनेट वाले कीपेड फोन भी उपलब्ध हैं, जिनमें फेसबुक व्हाट्सएप की भी सुविधा मिलती है। कीपैड फोन ऐसा होना चाहिए, जिसमें इंटरनेट न चले। ये फोन हैक नहीं हो सकते। इस पर कोई इंटरनेट से खुलने वाली लिंक नहीं भेजी जा सकती। ऐसे में डेटा चोरी का सवाल ही पैदा नहीं होता। बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी स्मार्टफोन्स के साथ-साथ बगैर इंटरनेट वाला कीपेड फोन भी रखते हैं।