आपके बेटे ने रेप किया है, जेल जाने वाला है, कहीं आपको भी तो नहीं आया ‘पुलिस’ का फोन; हो सकते हैं ठगी का शिकार

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
3 Min Read

अगर आपको किसी पुलिस अधिकारी का फोन आए। वह आपसे कहे कि आपके बेटे ने युवती का रेप किया है। वह जेल जाने वाला है। हो सकता आपको बेटे से बात भी करा दी जाए तो आप पर क्या गुजरेगी? अचानक ऐसी बात सुनकर कोई भी माता-पिता घबरा जाएगा। वे कुछ भी करके अपने बेटे को बचाने की कोशिश करेंगे। उन्हें कुछ नहीं सुझेगा और वह कॉल करने वाले की हर बात मानेंगे।

अगर आपको भी ऐसा कॉल आए तो घबराएं नहीं। फोन करने वाले की बातों में न आएं और साइबर ठगी का शिकार होने से बचें। इस कॉल के फर्जी होने 100 प्रतिशत संभावना है। साइबर क्रिमिनल आजकल लोगों को इसी तरह से कॉल करके परेशान करते हैं। वे उनसे पैसे ऐंठते हैं। जबतक लोगों को सच्चाई का पता चलता है उनको चूना लग चुका होता है। वे वॉयस क्लोनिंग की मदद से हूबहू किसी के आवाज की नकल कर लेते हैं और भोले-भाले लोगों को ठगते हैं।

कैसे बचें इस तरह के फ्रॉड से

किसी अनजान नंबर से कॉल या वीडियो कॉल आने पर किसी भी तरह की धमकी या डराने या किसी केस में फंसने की बात से डरें नहीं। तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट करें और उस नंबर को ब्लॉक कर दें। इससे आपके डर न होने से ऐसे अपराधी दोबारा कॉल नहीं करेंगे और वे धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे।

ALSO READ: ‘Cyber Safe Uttar Pradesh’ से जुड़ें: 17 अक्टूबर, 2024 को लखनऊ में FCRF का कार्यक्रम अटेंड करें

अगर ऐसी कॉल या धमकी मिले तो तुरंत किसी को बताएं। वह परिवार का सदस्य, दोस्त, सहकर्मी, ड्राइवर, नौकर, कर्मचारी या कोई भी हो सकता है। कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद तुरंत किसी से इस बारे में साझा करें। ऐसा करने आपका तनाव और डर कम होगा।

अगर आपको इस तरह की फर्जी कॉल आती है तो आपको तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। ऐसे मामलों में कस्टम, सीबीआई, ईडी, पुलिस, साइबर सेल आदि के अधिकारी बनकर जालसाज फंसाने और गिरफ्तार करने की झूठी धमकी देते हैं। लोग डर जाते हैं और फंस जाते हैं। उन्हें पैसे दे देते हैं। न तो पुलिस और न ही कोई जांच एजेंसी इस तरह की कॉल या वीडियो कॉल करती है। लोगों को इससे सावधान रहने की जरूरत है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Share This Article