Trending
लखनऊ: BIRD और FCRF के बीच बड़ा समझौता, कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों की साइबर सुरक्षा के लिए अहम कदम
लखनऊ: लखनऊ के कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में बैंकर्स और अन्य हितधारकों के लिए क्षमता निर्माण पर केंद्रित प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (BIRD) ने सोमवार (2 सितंबर) को फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (FCRF) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। एफसीआरएफ आईआईटी कानपुर का इनक्यूबेटेड स्टार्ट-अप है।
यह साइबर सुरक्षा,डिजिटल अपराध,धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन,साइबर कानून और साइबर फोरेंसिक में अनुसंधान में विशेषज्ञता रखता है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र के पेशेवरों के लिए बर्ड के व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ साइबर ऑडिट और अपराध रोकथाम में एफसीआरएफ की मदद कृषि और ग्रामीण बैंकिंग क्षेत्रों के साइबर सुरक्षा को मजबूत बनना है।
इस सहयोग से ग्रामीण वित्तीय सेवाओं में साइबर खतरों की बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग मॉड्यूल और वर्कशॉप के विकास में मदद मिलेगी। एफसीआरएफ की ओर से डॉ. त्रिवेणी सिंह (रिटायर आईपीएस अधिकारी) और बाआईआरडी की ओर से संयुक्त निदेशक शेफाली अग्रवाल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान बाआईआरडी के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति रहे।
लखनऊ के बीआईआरडी की निदेशक डॉ. निरुपम मेहरोत्रा ने साझेदारी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “कृषि और ग्रामीण बैंकिंग क्षेत्रों में डिजिटलीकरण का विस्तार जारी है,ऐसे में साइबर सुरक्षा के महत्व को कमतर नहीं आंका जा सकता। एफसीआरएफ के साथ हमारा सहयोग ग्रामीण वित्तीय संस्थान और अन्य पेशेवरों को साइबर खतरों से बचाव के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करेगा, जिससे एक सुरक्षित और लचीला बैंकिंग ईको सिस्टम सुनिश्चित होगा।”
एफसीआरएफ की ओर से रिटायर आईपीएस डॉ. त्रिवेणी सिंह ने कहा, “हम इस महत्वपूर्ण पहल में बीआईआरडी के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं। साइबर सुरक्षा में अपनी विशेषज्ञता को बाआईआरडी के स्थापित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ जोड़कर, हम ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की रक्षा के लिए एक मजबूत ढांचा तैयार कर सकते हैं।”
लखनऊ के बीआईआरडी और एफसीआरएफ के बीच समझौता ज्ञापन ग्रामीण बैंकिंग बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और लचीलापन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अंततः देश के निरंतर विकास में योगदान देगा।