Don't Fall For The Trap Here Is How To Protect Yourself From Stock Market Scams In India

Noida की अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी, Share Trading में निवेश के नाम पर बिजनेसमैन से 9 करोड़ का फ्रॉड

Titiksha Srivastav
By Titiksha Srivastav - Assistant Editor
3 Min Read

हाइटेक सिटी Noida में साइबर ठगी का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। इसमें साइबर क्रिमिनल्स ने Share Trading में निवेश करने के नाम पर नोएडा के एक बिजनेसमैन से 9 करोड रुपए से अधिक की ठगी की है। साइबर क्रिमिनल ने व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) पर जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में नोएडा साइबर सेल(Noida Cyber Cell) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

IDFC बैंक से 13 बार में धनराशि की निवेश
Share Market में निवेश कराने का झांसा देेकर Cyber Criminals ने सेक्टर-40 के एक Businessman से 9.09 करोड़ रुपये ठग लिए। पहले WhatsApp Group पर जोड़ा और फिर एप डाउनलोड कराकर शेयर ट्रेडिंग में फर्जी मुनाफा दिखाकर ठगी की।
सेक्टर-40 निवासी रजत बोथरा ने पुलिस से शिकायत की है कि साइबर क्रिमिनल्स ने 28 अप्रैल को उन्हें वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ लिया और ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग(Share Trading) के मुनाफे के बारे में जानकारी दी। शेयर ट्रेडिंग के लाभ के बारे में जानकारी देकर एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक किया तो निर्देशों का पालन करने पर एक App Download हो गया। उस एप में बैंक खातों की जानकारी भी साझा की गई। आरोपितों ने झांसे में ले लिया। पीड़ित ने अपने आइडीएफसी बैंक (IDFC Bank) के खाते से 9.9 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। यह धनराशि कुल 13 बार में ट्रांसफर की। पीड़ित ने जब रुपये निकालने की कोशिश की तो वह निकाल नहीं पाए। एप्लीकेशन ने रुपये निकालने की अनुमति नहीं दी। तभी उन्हें संदेह हुआ कि ये लोग साइबर अपराधी हैं। फर्जी वेबसाइट लिंक और एप्लीकेशन तैयार कराकर Share Trading के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है।

1.61 करोड़ पुलिस ने कराया फ्रीज
नोएडा के साइबर क्राईम सेल के ACP विवेक रंजन राय ने बताया कि पीड़ित बिजनेसमैन की शिकायत पर साइबर क्राईम सेल ने जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित के एक करोड़ 61 लख रुपए फ्रीज करा दिए गए हैं। इसके साथ ही साइबर सेल की टीम उन अकाउंट के बारे में पता लग रही है जिसमें पीड़ित के पैसे गए हैं।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Stay Connected