क्राइम
दामाद बनकर ठग लिए 2.79 लाख रुपये, इस तरह की कॉल से रहें सावधान, AI का साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल
अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) का इस्तेमाल साइबर ठगी में धड़ल्ले से हो रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) के माध्यम से आवाज बदलकर साइबर क्रिमिनल्स ने दामाद बनकर एक शख्स से 2 लाख 79 हजार की साइबर ठगी कर ली। मुजफ्फरनगर में हुई साइबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लोगों से आवाज सुनकर रकम ट्रांजैक्शन करने के मामले में सावधानी बरतने की अपील की है।
दामाद की आवाज सुनकर कर दिया Transaction
मुजफ्फरनगर निवासी रामलुभाया ने पुलिस से शिकायत की है कि छह अप्रैल को दोपहर के समय उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने रामलुभाया के दामाद की आवाज में उनसे बात की। दामाद बनकर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी गाड़ी से एक हादसा हो गया है, जिसमें एक युवती की मौत हो गई है। युवती के परिजनों को फैसले के लिए तीन लाख रुपये देने हैं, इसलिए उनकी मदद की जाए। इसके बाद रामलुभाया ने नौ बार ट्रांजक्शन(Transaction ) करते हुए फोन करने वाले अपने फर्जी दामाद के उपलब्ध कराए पेटीएम नंबर पर 2.79 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये भेजने के बाद रामलुभाया को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर साइबर ठग के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में साइबर सेल की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि आपने किसी भी परिचित की आवाज सुनकर किसी को रकम ट्रांजैक्शन ना करें। साइबर क्रिमिनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) के माध्यम से किसी की आवाज बदलकर उनके परिचितों और रिश्तेदारों को फोन कर रहे हैं और उनसे लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे बरतें सावधानी
– अगर कोई अनजान शख्स आपके पास फोन करके आपके घर वालों की आवाज फोन पर सुनाता है तो आसानी से उस पर विश्वास ना करें। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदलकर फर्जीवाड़ा किया जा सकता है।
– इस तरह के फोन आने पर तुरंत अलर्ट हो जाए और जिनकी आवाज में पैसों की डिमांड हो रही है उनसे जरूर संपर्क कर लें।
– किसी भी अनजान नंबर से कॉल पर बात ना करें। कॉल करने वाला साइबर फ्रॉड हो सकता है।
– साइबर फ्रॉड की किसी भी स्थिति में आप 1930 पर कॉल कर सकते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube