Connect with us

क्राइम

अब सचिन तेंदलकर हुए Deepfake के शिकार, गेम प्रमोशन के लिए VIDEO पर आवाज की गई डब

Published

on

अब सचिन तेंदलकर हुए Deepfake के शिकार, गेम प्रमोशन के लिए VIDEO पर आवाज की गई डब

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो के शिकार हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को उस वीडियो को फर्जी बताया, जिसमें उन्हें गेमिंग से जुड़े एक ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है। यह यूजर्स  को आसानी से पैसे कमाने का लालच देता है। इस वीडियो में तेंदुलकर को इस ऐप की खूबियों के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। वह कहते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि पैसा कमाना इतना आसान हो गया है और उनकी बेटी भी इसका उपयोग करती है।

तेंदुलकर ने इस वीडियो के साथ मैसेज पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने टेकनलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटपॉर्म एक्स (X) पर लिखा,‘‘ये वीडियो फर्जी हैं। टेक्नोलॉजी का इस तरह से दुरुपयोग परेशान करने वाला है। सभी से अनुरोध है कि वे इस तरह के वीडियो, विज्ञापन और ऐप की बड़ी संख्या में रिपोर्ट करें।’’

ALSO READ: Deep Fake Scam : केरल के एक व्यक्ति के साथ AI डीपफेक तकनीक की मदद से की गई ठगी, लगा 40 हजार का चूना

तेंदुलकर से मिलती-जुलती आवाज

इस वीडियो में उपयोग की गई आवाज तेंदुलकर से मिलती-जुलती है। तेंदुलकर ने आगे लिखा,‘‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को शिकायतों के प्रति सतर्क और उत्तरदायी होने की जरूरत है। गलत सूचना और डीपफेक के प्रसार को रोकने के लिए उनकी तरफ से त्वरित कार्रवाई महत्वपूर्ण है।’’

ALSO READ: लड़की ने किया Suicide आपके कारण! लाखों दो या जेल जाओ

केंद्रीय आईटी मंत्री ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तेंदुलकर के पोस्ट के बाद कहा कि सरकार जल्दी ही आईटी एक्स के तहत कड़े नियम लेकर आयेगी। उन्होंने एक्स पर तेंदुलकर को टैग करके लिखा ,‘‘ धन्यवाद सचिन । एआई का प्रयोग करके डीप फेक और गलत सूचना भारतीय यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास को खतरा है। इस तरह के हानिकारक और कानून का उल्लंघन करने वाली चीजों को रोकने और हटाने के लिये प्लेटफॉर्म को प्रयास करने चाहिये ।’’

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

कई नामी लोग हुए हैं शिकार

उन्होंने कहा ,‘‘ मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी परामर्श में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म को इसका सौ प्रतिशत पालन करना होगा । हम जल्द ही प्लेटफार्मों द्वारा इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आईटी कानून के तहत कड़े नियम लेकर आयेंगे ।’’ पिछले कुछ अर्से में अभिनेता टॉम हैंक्स और अभिनेत्री रश्मिका मंधाना भी डीप फेक का शिकार हुए हैं। डीप फेक में किसी तस्वीर की रिकॉर्डिंग को तोड़ मरोड़कर किसी और को कुछ करते या कहते हुए दिखाया जाता है जबकि वास्तव में वह व्यक्ति है ही नहीं ।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading