Trending
Cyber Crime : Flipkart की नकली वेबसाइट बना 1 लाख के iPhone को 1999 में बेचने का झांसा, एक दिन में हजारों से ठगी, रहें अलर्ट
Cyber Crime News : जिस आईफोन की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा हो और मेगा ऑफर में वो सिर्फ 1999 में मिले तो आप क्या करेंगे? ये आईफोन आपको किसी ऐसी-वैसी वेबसाइट पर नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट Flipkart जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मिले तो क्या करेंगे? जाहिर है बिना समय गंवाए खरीद लेंगे। ऐसे ही 30 हजार से लेकर 60 हजार तक के मोबाइल फोन भी मात्र 1400 से 1500 रुपये में मिले तो कौन नहीं खरीदना चाहेगा? ये ऑफर सिर्फ 13 से 15 मिनट में खत्म होने वाला रहेगा तो आप तुरंत ऑनलाइन पेमेंट कर उसे खरीद लेना चाहेंगे।
Flipkart Fraud से जुड़ी खबर के लिए आगे पढ़े Latest Cyber Crime News
लेकिन जैसे ही पेमेंट कर उस वेबसाइट को ध्यान से देखेंगे तब समझ पाएंगे कि ये Flipkart नहीं बल्कि उसी डिजाइन की कोई दूसरी वेबसाइट है। और मेरे साथ फ्रॉड हुआ है। दरअसल, इस समय Flipkart जैसी वेबसाइट से मिलती-जुलती नकली Flipkart की वेबसाइट बनाकर बड़े पैमाने पर साइबर ठगी की जा रही है। हाल में ही पूरे देशभर से इसी पैटर्न पर काफी संख्या में लोग ठगी के शिकार हुए हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहने वाले एक टीचर के साथ भी ऐसे ही ठगी हुई है।
गूगल पर प्रमोशन के जरिए स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन भेज हो रही है ठगी
Flipkart से मिलती हुई नकली वेबसाइट का नाम है www.Flipskot.online। हालांंकि ऐसा हो सकता है कि इस लिंक को क्लिक करने पर असली वेबसाइट भी ओपन हो जाए। क्योंकि साइबर फ्रॉड इस वेबसाइट को कुछ घंटे के लिए ओपन कर गूगल पर प्रमोशन करते हैं और फिर फर्जीवाड़ा करते हैं। इस फर्जीवाड़े के बाद नकली वेबसाइट के डोमेन को असली वेबसाइट के डोमेन पर फारवर्ड कर देते हैं।
इस लिंक पर खुलते ही आप देखेंगे कि लेफ्ट साइड में Flipkart Explore plus ठीक वैसे ही लिखा है कि जैसे असली वेबसाइट पर है। ऐसे में जिस तरह की थीम असली Flipkart वेबसाइट की है ठीक वैसे ही इस वेबसाइट की भी है। इस नकली वेबसाइट पर मेगा ऑफर के साथ बिक्री के लिए अपलोड स्मार्टफोन और आईफोन की कीमत भी वही है जो असली फ्लिपकार्ट पर है। जिसे देखकर कोई भी आसानी से धोखा खा सकता है।
85 % से 95 पर्सेंट का डिस्काउंट और 5 Star Review से खा रहे हैं धोखा
इस फर्जी वेबसाइट www.Flipskot.online को देखकर कोई भी इसे एक नजर में असली Flipkart की वेबसाइट समझेगा। क्योंकि इसमें डिजाइन के साथ मोबाइल फोन की कीमत भी वही है जो फ्लिपकार्ट पर है। इस कीमत पर 85 प्रतिशत से 95 प्रतिशत तक की छूट दी है। इस ऑफर को देखने के बाद Add to Cart का ऑप्शन भी है। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन है। पेमेंट करने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर Flipkart payment दिखता है। जिसे देखकर लगेगा कि ये पेमेंट असली फ्लिपकार्ट को ही रही है। इस तरह लोग झांसे में आ रहे हैं।
Cyber Crime News आगे जारी है…
कुछ घंटे तक नकली साइट से करते हैं फ्रॉड, फिर लिंक को असली डोमेन पर फारवर्ड
ये हो सकता है कि आप इस नकली वेबसाइट www.Flipskot.online पर क्लिक करें और असली Flipkart वेबसाइट ओपन हो सकती है। दरअसल, साइबर क्रिमिनल ये नया तरीका अपनाते हैं। कुछ घंटे तक जब काफी संख्या में लोगों से पैसों की ठगी कर लेते हैं तब नकली वेबसाइट के डोमेन (Domain) में जाकर उसे असली वेबसाइट के लिंक पर फारवर्ड कर देते हैं। इस बारे में साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि किसी वेबसाइट डोमेन को किसी दूसरे वेबसाइट के लिंक पर फारवर्ड किया जा सकता है। ये ठीक वैसे ही होता है कि जैसे हमारी कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फारवर्ड कर दिया जाता है। इस तरह पैसे देने के बाद अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करे तो असली वेबसाइट खुलेगी। इस तरह वह असली और नकली के बीच अंतर नहीं समझ पाता है।
गाजियाबाद के टीचर के भाई से हुई ठगी, साइबर क्राइम पुलिस से की शिकायत
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाले टीचर देवेंद्र दूबे के भाई से भी ऐसी ही ठगी हुई है। टीचर देवेंद्र दूबे ने बताया कि मेरे मोबाइल फोन पर 17 जनवरी की सुबह गूगल से मेगा ऑफर का नोटिफिकेशन आया था। उस समय मेरा भाई फोन देख रहा था। उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर फ्लिपकार्ट ही उसे समझा। उस वेबसाइट पर टाइमर भी चल रहा था जिससे लग रहा था कि 15 मिनट में ये ऑफर खत्म हो जाएगा। इसलिए 50 हजार के मोबाइल फोन को 1899 रुपये में लेने के लिए उसने तुरंत पेमेंट भी कर दी। पेमेंट करने के बाद जब उस वेबसाइट पर मोबाइल फोन के अलावा दूसरा कोई प्रॉडक्ट नहीं दिखा तब फर्जीवाड़ा समझ में आया।
ये साइबर फिशिंग का है मामला, रहें अलर्ट
साइबर फिशिंग में क्रिमिनल किसी ब्रांडेड वेबसाइट की हूबहू नकली वेबसाइट बना देते हैं। जिसे देखने पर आसानी से कोई अंतर नहीं समझ पाता है। इसके बाद लोग झांसे में आकर ठगी का शिकार बन जाते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
- साइबर क्रिमिनल गूगल को पेमेंट कर अपनी फर्जी वेबसाइट का प्रमोशन करा रहे हैं
- गूगल प्रमोशन का मतलब सर्च इंजन में फर्जी वेबसाइट टॉप पर रहेगी जिससे लोग झांसे में आते हैं
- ऐसी वेबसाइट के लिंक को ध्यान से देखें और कम से कम दो बार वेरिफाई जरूर करें
- इसी नकली वेबसाइट में कोई एड्रेस नहीं, कोई Contact Us नहीं है और ना ही वेबसाइट सिक्योर है
- किसी वेबसाइट के लिंक में https देखें। ज्यादातर नकली वेबसाइट में सिर्फ http होता है। https में s का मतलब सिक्योर होता है।
- नकली वेबसाइट में कभी Cash On Delivery का ऑप्शन भी नहीं होता है, इनका मकसद सिर्फ ऑनलाइन पैसा लेना ही टारगेट होता है