क्राइम
10 कॉमन Password और PINs जो आसानी से हो जाते हैं हैक, कहीं आप तो नहीं करते इनका इस्तेमाल
अगर आप भी नीचे दी हुई लिस्ट वाले पासवर्ड (Password) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ज्यादा अलर्ट होने की जरूरत है। हम में से ज्यादातर लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं, जो अपने अलग-अलग अकाउंट्स के लिए कुछ आसान से पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, जिसे याद रखा जा सके। लेकिन, इसी पासवर्ड से आपको खतरा हो सकता है।
ये स्कैमर्स (scammers) लोगों को अलग-अलग ट्रिक्स से ठगी का शिकार बना रहे हैं। चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Check Point Software Technology Limited) की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 की पहली तिमाही में साइबर क्राइम (Cyber crime) के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ। हैकर्स की ट्रिक्स में आपका बनाया हुआ आसान पासवर्ड भी साइबर क्राइम (cyber crime) को बढ़ावा देने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 10 ऐसे कॉमन पासवर्ड (common password) हैं, जिन्हें स्कैमर्स क्रैक कर लेते हैं। अगर आप भी कॉमन पासवर्ड (common password) इस्तेमाल करते हैं, तो इसे तुरंत बदल ले |
स्कैमर्स के लिए कॉमन या वीक पिन (Common or weak PIN) किसी भी सिस्टम में सेंध लगाने का सबसे आसान तरीका है। जैसे 1234 या 0000 कॉमन पिन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। बहुत से लोग पासवर्ड के नाम पर अपना डेट ऑफ बर्थ या फोन नंबर रखते हैं, जिसे स्कैमर्स बड़ी आसानी से क्रैक कर लेते हैं और अकाउंट हैक (account hack) हो जाता है।
ये है सबसे कॉमन 4 डिजिट के पिन
कई लोग अपने सिक्योरिटी कोड्स (Security Codes) में आसान पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं। स्टडी में 3.4 मिलिनय PINs को चेक किया गया, जो सबसे कॉमन पैटर्न (Common Pattern) के थे।
1234
1004
6969
1111
2000
4444
2222
0000
1212
7777
ये है सबसे यूनीक पासवर्ड
9539
8557
8438
7063
6793
6827
0738
6835
0859
8093
ALSO READ: The420.in Records a Massive 225,574 Active Users in a Single Day
पासवर्ड बनाने न करें ये गलतियां
- पासवर्ड आसान शब्दों वाला नहीं बनाएं।
- पासवर्ड में अपने नाम, बर्थ डेट (Name or date of birth) का इस्तेमाल ना करें।
- पासवर्ड कभी भी किसी से पूछकर ना बनाएं।
- अपने डेटा और डिवाइस को प्रोटेक्ट (protect your data and device) करने के लिए पासवर्ड को बदलते भी रहे।
- यूजर नेम को ही पासवर्ड न बनाएं।
- पिन जनरेट करते समय अपनी मैरिज एनिवर्सरी की डेट या कार का नंबर या इस्तेमाल न करें।
- पासवर्ड बनाते समय अल्फा न्यूमेरिक और स्पेशल कैरेक्टर (Alpha Numeric and Special Characters) का कॉम्बिनेशन बनाए।
Follow The420.in on
Telegram, Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram and YouTube