Connect with us

क्राइम

क्या है WhatsApp Banking? इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानी, नहीं होंगे ठगी का शिकार

Published

on

क्या है WhatsApp Banking? इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानी, नहीं होंगे ठगी का शिकार

डिजिटलाइजेशन के दौर में बैंकिंग का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। लोगों को बैंक का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। बैंक खुद ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर मोबाइल ऐप तक आपको ये सभी सुविधाएं देता रहता है। ऐसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा, ICICI बैंक जैसे कई लीडिंग बैंक अपने कस्टमर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर बैंकिंग की सुविधाएं देता है।

क्या है व्हाट्सऐप बैंकिंग
कई सारे बैंक आजकल व्हाट्सऐप पर बैंकिंग सुविधाएं देती हैं। इसमें आप अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। बैंक दिन के 24 घंटे इन सुविधाओं को देते हैं। इसमें अकाउंट डीटेल्स, अकाउंट ब्लॉक कराना, ओटीपी वेरिफिकेशन, चेक बुक अनुरोध, फास्टैग आदि सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

WhatsApp बैंकिंग जहां एक तरफ आपके काम को बहुत ही आसान बना देती है, लेकिन इसके इस्तेंमाल को लेकर आपको कहीं ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यता हैं। डिजिटल क्रांति के इस युग में आपकी एक गलती आपका भारी नुकसान करा सकती है।

WhatsApp बैंकिंग के दौरान न करें ये गलतियां
– WhatsApp से कभी भी किसी को निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डीटेल्स, डेबिट/क्रेडिट कार्ड पिन या इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड न भेजें।
– OTP मांगने वाले किसी भी WhatsApp मैसेज का रिप्लाई न दें।
– भले ही राशि कितनी भी छोटी क्यों न हों, ऐसे किसी मैसेज का रिप्लाई न दें।
– किसी अनजान द्वारा भेजे गए किसी भी फाइल को बिना जानकारी के डाउनलोड न करें।
– फोन खोने की स्थिति में तुरंत अपने WhatsApp को डीएक्टिवेट कर दें. वहीं पुराने स्मार्टफोन को बेचने या हटाने से पहले सभी तरह का प्राइवेट डेटा हटा दें।
– WhastApp पर अनजान नंबरों से आ रहे मैसेज का किसी भी हालत में जवाब न दें।
– किसी भी पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े होने पर WhatsApp Banking के इस्तेमाल से बचें।
– अपने WhatsApp पर ऑटो-डाउनलोड को बंद कर दें, जिससे कि आप यह सुनिश्चित कर सकें कि आप क्या डाउनलोड कर रहे हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading