क्राइम
UP साइबर पुलिस ने जामतारा से शतिर साइबर क्रिमिनल किया गिरफ्तार, लोन सर्विसेज के नाम पे करता था ठगी
TVS क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड के लोन धारको से ऑनलाइन धन की ठगी करने वाले शातिर साइबर अभियुक्त को साइबर क्राइम पुलिस थाना लखनऊ की टीम द्वारा जनपद देवघर, झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार |
विगत कुछ समय से TVS क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड के कई लोन धारको से TVS कर्मी बनकर लोन किश्तों को जमा कराने की कहकर धन की ठगी की गयी थी व निरंतर हो रही थी | इसी क्रम में TVS क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबन्धक (RCU) रवि मोहन वर्मा द्वारा थाना साइबर क्राइम लखनऊ में मुकदमा पजीकृत कराया, जिसकी विवेचना साइबर क्राइम थाना लखनऊ से की जा रही है |
उपरोक्त अभियोग में विवेचना क्रम में लोन धारको व अपराध में प्रयोग किये गये मोबाइल नंबरो तथा खातो का डेटा मंगाया गया विश्लेषण करने पर विवेचना क्रम में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुयी कि अपराध में प्रयुक्त खातो से रामनगर, नैनीताल में खरीदी गयी एक बाइक के लोन की दो किश्ते जमा की गयी है | जिसपर रामनगर जाकर जानकरी की गयी तो पता चला कि एक झारखण्ड का व्यक्ति रामनगर थाना क्षेत्र में अनीस अहमद के नाम से रहता था तथा उसने CSP को गलत प्रयोग कर साइबर ठगी के रूपए मंगाए थे, जिसमे उसके उपर रामनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था, तथा वह पकड़ा गया था एवं उसका सही नाम बिक्की मण्डल पुत्र अनिल मण्डल निवासी ग्राम ढिबा, घागरा, थाना सारठ, जनपद देवघर, झारखण्ड था |
तकनीकी साधनों से डेटा का विश्लेषण करने पर भी उक्त व्यक्ति की संलिप्तता पाई गयी, तत्पश्चात विवेचक निरीक्षक मो0 मुस्लिम खां व उनकी टीम द्वारा सूचना तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 24/04/2022 अपराध में सम्मिलित अभियुक्त बिक्की मण्डल उपरोक्त को जनपद देवघर, झारखण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी |
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त बिक्की मण्डल TVS व अन्य लोन धारको के पेमेंट व अन्य डेटा मोबाइल नंबर आदि ऑनलाइन क्रोम पर TVS ऑनलाइन पेमेंट सर्च में रैंडमली लोन अकाउंट नंबर डालकर प्राप्त करता था | तत्पश्चात लोन धारको को फर्जी TVS कर्मी बन फर्जी मोबाइल सिमो से फ़ोन कर उनसे लोन की बकाया किश्त जमा कराने के नाम पर रूपए फर्जी खातो में ट्रान्सफर करा लेता था |