क्राइम
देश में शुरू हुआ ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’आधारित पहला Telecom Network Link, हैक करने वाले को मिलेगा 10 लाख रुपये का इनाम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ‘Quantum Computing’ आधारित देश का पहला टेलीकॉम नेटवर्क लिंक शुरू हो चुका है। Union Telecom Minister Ashwini Vaishnav ने ‘अंतरराष्ट्रीय क्वांटम एनक्वेल’ के सम्बोधित करते हुए बताया कि दिल्ली में संचार भवन और CJO Complex स्थित राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC) के बीच क्वांटम कम्युनिकेशन लिंक को अब शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान दूरसंचार मंत्री ने Ethical Hackers को सिस्टम में सेंध लगाने पर 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा कि ‘हम हैकाथॉन भी शुरू करने जा रहे हैं। जो भी इस सिस्टम को और C-DOT द्वारा विकसित सिस्टम को हैक कर सकेगा, उसे हर बार सेंध लगाने पर पूरे 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके अलावा दूरसंचार मंत्री ने क्वांटम कंप्यूटिंग फर्मों की एक छोटी सी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। साथ ही उन्होंने इन फर्मों को Telecom Network और Indian Railway के लिए Pilot Project चलाने के लिए आमंत्रित भी किया।
ALSO READ: ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
क्या है Quantum Computing?
बता दें कि क्वांटम कंप्यूटिंग एक Modern Technology है। इस टेक्नोलॉजी से लैस Computer का उपयोग कई अलग-अलग समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। इन कंप्यूटर को High Speed से काम करने के लिए बनाया जाता है क्योंकि क्वांटम कंप्यूटर अन्य कंप्यूटर के मुकाबले बहुत तेजी से डेटा को प्रोसेस करता है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Ethical Hackers प्रोफेशनल हैकर्स होते हैं, उनके हैकिंग करने के पिछे गलत इरादे नहीं होते हैं बल्कि एथिकल हैकर किसी सिस्टम में मौजूद उसकी कमियों का पता लगाकर उसे हैक कर ठीक करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में कंपनियों या संस्थाओं को अपने सिस्टम में मौजूद खामियों के बारे में पता भी चल जाता है और फिर वे उसे ठीक कर लेती हैं।
एथिकल हैकर किसी भी सिस्टम में मौजूद उसकी खामियां या कमियों का पता लगाकर उसे हैक करने का प्रयास करते हैं। इससे कंपनियों और संस्थाओं को अपने सिस्टम में मौजूद कमियों के बारे में पता चल जाता है। जिसे वे बाद में ठीक करवा लेते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube