Connect with us

क्राइम

गृहमंत्री अमित शाह एडिटेड वीडियो केस में तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को समन

Published

on

Cyber Attacks Costing Trillions: HM Amit Shah Urges Global Cooperation for a Secure Digital Future

केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह के एडिटेड वीडियो वायरल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर(Telangana Chief Minister) रेवंत रेड्डी को समन जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेड्डी को 1 May को पूछताछ के लिए बुलाया है और साथ में अपना मोबाइल भी लाने के लिए कहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में 28 अप्रैल को FIR दर्ज की थी।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME DOMAIN LEAD

आखिर क्या है अमित शाह के एडिटेड वीडियो का पूरा मामला
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल(Video Viral) हुआ था जिसमें अमित शाह एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण (SC-ST-OBC Reservation) को खत्म करने की बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के फैक्ट चेक में इस वीडियो को फेक बताया गया था। इस एडिटेड वीडियो (Edited Video) को वायरल करने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद दिल्ली के स्पेशल सेल ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। अब दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को नोटिस भेज कर 1 May को पूछताछ के लिए बुलाया है और अपने साथ अपना मोबाइल भी लेकर आने के लिए कहा है। दरअसल CM रेड्डी ने अपने एक अकाउंट से अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर किया था। इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस के आधिकारिक X अकाउंट समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हालांकि अभी इस पोस्ट को हटा लिया गया है। वही इस मामले में तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर रेवंथ रेड्डी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी ED, सीबीआई, इनकम टैक्स के बाद दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। सोशल मीडिया पर किसी ने कुछ पोस्ट कर दिया तो दिल्ली पुलिस तेलंगाना के CM को गिरफ्तार करने की तैयारी में‌ है। वही इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो को पूरी तरह गलत बताया है और आरक्षण खत्म करने को लेकर किसी तरह की बात से मना किया है।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME A FUTURE CRIME WARRIOR

Delhi Police ने X और फेसबुक से मांगी जानकारी
केंद्रीय गृहमंत्री के एडिटेड वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया साइट X और फेसबुक को पत्र भेज कर जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने पूछा है कि यह एडिटेड वीडियो किस अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि इस एडिटेड वीडियो को किस-किस लोगों ने पोस्ट किया। दिल्ली पुलिस इस वीडियो को पोस्ट करने वाले लोगों का डाटा बना रही है और उसके बाद उन्हें भी समन भेजा जाएगा।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading