Connect with us

क्राइम

Cyber Crime पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में RSS के इंद्रेश कुमार बोले- मिशन मोड में करें काम

Published

on

Cyber Crime पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में RSS के इंद्रेश कुमार बोले- मिशन मोड में करें काम

दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में ‘Dynamics And Paradigms Of Cyber World’ – Ground Zero Rebooted 2022 विषय पर चर्चा हुई। जिसमें आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने साइबर क्राइम के विरुद्ध को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से लड़ने के लिए उपभोक्तावाद में नहीं मिशन मोड़ में जीना होगा। अगर श्रीलंका भी मिशन मोड में काम करता तो आज यह देश दिवालिया घोषित नहीं होता।

उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रकृति का नियम है कि हर प्रश्न के साथ उसके उत्तर का भी जन्म लेता है। कश्मीर घाटी में आतंकवाद को ध्वस्त करने में भी किसी प्राप्त सूचना पर काम करने की नीति ने बड़ी भूमिका निभाई है। वहीं आज युद्ध के तरीके बदल रहे हैं। इसमें इंटरनेट की दुनिया का इस्तेमाल एक हथियार के तौर पर किया जाने लगा है। उन्होंने कहा कि जब हम साइबर जैसी बड़ी वैश्विक चुनौती से लड़ रहे हों तो हर एक छोटी से छोटी जानकारी भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होती है। कोरोना संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन का वायरल लाखों लोगों की मौत का कारण बना।

जब हम साइबर अपराध जैसी बड़ी वैश्विक चुनौती से लड़ रहे हों, तो हर सूचना महत्वपूर्ण हो जाती है। कोरोना संकट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चीन का वायरस लाखों लोगों की मौत का कारण बना। ऐसे समय में अगर भारत ने लॉक डाउन और वैक्सीन के इजाद से दुनिया को राह नहीं दिखाई होती तो और भी बड़ी जनहानि हो सकती थी। हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के बड़े मुद्दों से खुद को तटस्थ नहीं रख सकता है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ऐसे समय जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, साइबर अपराध और डेटा लॉ प्रोटेक्शन जैसे विषयों पर विमर्श की जरूरत बढ़ गई है। डेटा लॉ प्रोटेक्शन से जुड़े विधेयक को कुछ संशोधनों के साथ फिर लाया जाएगा।

चर्चा में भाग लेते हुए राष्ट्रीय जागरण सुरक्षा मंच के महासचिव गोलोक विहारी राय ने कहा कि साइबर की दुनिया आज एक ओर विकास का आधार बन रही है तो दूसरी ओर एक बड़ी चुनौती भी बन चुकी है। ऐसे में इस विषय पर व्यापक चर्चा की जरूरत है। साइबर अपराध लोगों की सुख-शांति के साथ ही देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनकर सामने आए हैं।

साइबर क्राइम ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को भी प्रभावित किया है। युद्ध के परंपरागत तरीकों में आज साइबर वॉर जैसा एक नया शब्द जुड़ गया है। साइबर के दुरुपयोग को हर हाल में नियंत्रित करना होगा। भारत में साइबर की शक्ति अपार है, लेकिन इसके नियमन की जरूरत है।

लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत ने कहा कि आज हर क्षेत्र में साइबर निर्भरता बढ़ती जा रही है। चर्चा की शुरुआत आलोक विजयंत ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राम राक्कप्पन ने किया। राष्ट्रीय जागरण सुरक्षा मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, विशेषज्ञ और विदेशी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading