क्राइम
ताइवान से आए Parcel में है Drugs, यह कहकर युवक से 4.72 लाख की ठगी
Cyber Criminals ने मुंबई क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर नोएडा के एक युवक को Money Laundering Case में फंसाने की धमकी देकर 4.72 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने ताइवान से मुंबई एक संदिग्ध Parcel भेजे जाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में जब युवक को Fraud का अहसास हुआ, तब उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में FIR कर ली है और जांच कर रही है।
ताइवान से आए Parcel के नाम पर हुई ठगी
सेक्टर-20 निवासी स्वर्णिम जैन ने पुलिस से शिकायत की है कि उनके पास कुछ दिन पहले एक शख्स ने Call किया और कहा कि उनके नाम से ताइवान से Mumbai एक संदिग्ध Parcel आया है। पार्सल में भारी मात्रा में Drugs, Cash व संदिग्ध सामान है। इसकी जानकारी भी Crime Branch को साझा कर दी गई है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
इसके कुछ देर बाद ही एक अन्य व्यक्ति ने स्वर्णिम के पास फोन किया। उसने खुद को Mumbai Crime Branch का इंस्पेक्टर बताया और ऑनलाइन वीडियो कॉल कर करीब 30 मिनट तक पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने स्वर्णिम को Money Laundering और नशीले पदार्थों की तस्करी करने की बात कहकर काफी डरा दिया। साथ ही बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा। इसके बाद पीउि़त ने कार्रवाई से बचने के लिए जालसाजों के कहने पर उनके Account में कुल 4 लाख 72 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया।
इसके बाद आरोपी और भी पैसों की Demand करने लगे तब उन्हें ठगी का संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत Noida Commissionerate Police से की। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जिन नंबरों से पीडि़ के पास फोन आए थे। उन नंबरों की जांच पुलिस की टीम कर रही है।
Crime Branch या पुलिस के नाम से आने वाले Call से न डरें
यूपी साइबर क्राइम के SP प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह का कहना है कि अगर आपके पास Police या किसी अन्य Enforcement agencies या क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करे तो डरें नहीं। पहले सच्चाई का पता कर लें। Local Police Station में जाकर जानकारी लें। उनके Official Website पर जाकर ई मेल आईडी लेकर उस पर मेल करें। Police या Enforcement agencies इस तरह फोन कर धमकाती नहीं है या Blackmail नहीं करती है। ईडी (Enforcement Directorate) व सीबीआई ( Central Bureau Of Investigation) भी इस तरह से किसी को फोन नहीं करती है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube