Connect with us

क्राइम

Online Banking Fraud: फ्रॉड के ये ‘नायाब’ तरीके जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Published

on

Online Banking Fraud: फ्रॉड के ये 'नायाब' तरीके जानकर हैरान हो जाएंगे आप

देश में अक्सर साइबर क्राइम के मामले सामने आते रहते हैं। जो आपको हैरान कर देते हैं। हाल ही में साइबर क्राइम के ऐसे ही कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें ठगी के लिए के लिए नए तरीकों का इस्तेमाल किया गया है। हर रोज लोगों को साइबर क्राइम का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूक किया जाता है। लेकिन शातिर अपराधी हर बार अपराध में नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर पढ़े-लिखे लोगों को भी आसानी से अपना शिकार बना लेता है। ऐसे में सभी को साइबर ठगों के नए तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है ताकि सावधानी बरती जा सके। यहां साइबर क्राइम करने के 5 अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया गया है। जिनकी मदद से कई लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया गया है।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

स्काइप कॉल से की गई करोड़ों की ठगी

हाल ही में Delhi से ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला डॉक्टर से करीब 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। दरअसल, ठगों ने ठगी के लिए एक ऐसे जाल बुना, जिसमें डॉक्टर बुरी तरह फंस गईं। पहले तो ठगों ने एक कॉल किया, जिसमें उन्होंने डॉक्टर से कहा कि उनका एक पार्सल मुंबई पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, जिसमें पासपोर्ट (Passport), बैंक के डॉक्यूमेंट (Bank Documents) के अलावा 140 ग्राम ड्रग्स (Drugs) बरामद की गई है। जब डॉक्टर ने पार्सल से इनकार किया तो उन्होंने उसे झांसा देना शुरू कर दिया।

डॉक्टर को लगातार कॉल करके ठग परेशान करने लगे, कभी खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते, तो कभी रिजर्व बैंक का अधिकारी, एक बार तो किसी ने नारकोटिक्स अधिकारी बनकर महिला को इस केस में गिरफ्तार करने की धमकी तक दे दी। जिसके डर से डॉक्टर ने अपराधियों के अकाउंट में 4.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब तक डॉक्टर को इस पर शक होता, तब तक देर हो चुकी थी।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

फर्जी पार्सल, खालिस्तान कनेक्शन का डर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 47 निवासी एक शख्स के पास एक फोन कॉल आया। जिसमें ठग ने खुद को मुंबई के साइबर सेल का अधिकारी बताया। उसने युवक से कहा कि एक पार्सल पकड़ा गया है, जिसमें उसकी ID लिखी हुई है। पार्सल से पासपोर्ट (Passport), कुछ ATM कार्ड(ATM Cards) और सिम (SIM) बरामद की गई हैं। ठग ने झूठी कहानी गढ़ते हुए पार्सल को खालिस्तान (Khalistan) से जुड़ा हुआ बताया। जब पीड़ित ने कहा कि ये पार्सल उसका नहीं है तो ठग ने उसे जेल भेजने की कोरी धमकी दी। जेल जाने के डर से युवक ने करीब 2.5 लाख रुपये ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। बाद में पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

यूट्यूब पर लाइक से ठगी

इस केस में ठगी के लिए यूट्यूब लिंक का इस्तेमाल किया गया है। हाल ही में गुरुग्राम (Gurugram) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ इसी तरीके से करीब 40 लाख रुपये की ठगी की गई है। साइबर फ्रॉड के इस तरीके से कोई भी आसानी से उनके जाल में फंस सकता है। दरअसल, ठग सबसे पहले युजर को वॉट्सऐप पर पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) का ऑफर देते हैं। युजर से कहा जाता है कि उसे हर दिन 5 मिनट से लेकर एक घंटा तक ही काम करना होगा, इससे आप 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आपको सिर्फ यूट्यूब के वीडियो (Youtube Video) को लाइक और शेयर करना होगा, साथ ही सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे। भरोसा जीतने के लिए पहले लाइक पर 150 रुपये यूजर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इस रकम के भुगतान के बहाने वह युजर से उसकी बैंक अकाउंट डिटेल और बाकी सभी पर्सनल डिटेल्स मांग लेता है। बस, फिर क्या होना था, युवक उनके जाल में फंस गया और ठगी का शिकार हो गया।

ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

कंप्यूटर ब्लॉक का बहाना

अपने अक्सर देखा होगा कि सर्फिंग (Suffering) के दौरान कंप्यूटर या लैपटॉप पर अचानक से एक पॉपअप उभर आता है, जिसमें कंप्यूटर के ब्लॉक (Computer Block) होने के बारे में लिखा होता है। इसमें बताया जाता है कि आपने गैरकानूनी तरीके से पॉर्न साइट (Porn Site) को देखा है, इसलिए आपके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पॉपअप असली लगे इसलिए इसमें भारत सरकार के कुछ चिन्हों का भी इस्तेमाल किया जाता है। युजर को केस का ‘डिक्री नंबर’ भी बताया जाता है। साथ ही उसे यह चेतावनी दी जाती है कि अगर उसने अपने कंप्यूटर या ब्राउज़र को अनब्लॉक करने का प्रयास किया तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी। इस केस से तत्काल छूटने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की जाती है। जालसाज तुरंत भुगतान के लिए कार्ड नंबर (Card Number), IFSC और CVV का स्पेस देते है। केस के चक्कर में कई लोग आसानी से जालसाजों को पैसे ट्रांसफर कर देते हैं।

AI बना ठगी का नया तरीका

अपने सुना होगा कि आसनी से किसी भी फोटो और वीडियो में एक दूसरे का चेहरा बदल सकते हैं। इसमें AI के प्रयोग से फेक फोटो और वीडियो बनाए जाते हैं। जो देखने में बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं। साइबर ठग ने चीन में इसी तकनीक का इस्तेमाल किया। पीड़ित के पास उसके दोस्त के नाम से एक वीडियो कॉल (Video Call) आया। ठग ने वीडियो कॉल पर उसके दोस्त जैसा ही चेहरा बना हुआ था। उसने पीड़ित से वीडियो कॉल पर पैसे मांगे और उसने 4.3 मिलियन युआन उसे दे दिए। यह मामला चीन का बताया जा रहा है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading