Connect with us

क्राइम

Cyber Crime से बचाव हेतु जरूरी उपाय

Published

on

Cyber Crime से बचाव हेतु जरूरी उपाय

1. किसी भी फोन काल पर चाहे वह अपने को बैंक का मैनेजर/कर्मचारी या फिर काल सेंटर का होना बताये एवं उसके पास आपका नाम, मोबाइल नम्बर, खाता संख्या आदि की जानकारी भी हो फिर भी उसके साथ अपनी कोई भी जानकारी (जैसे एटीएम कार्ड नम्बर, पिन नम्बर, सीवीवी नम्बर, ओटीपी आदि) शेयर न करें।
2. आनलाइन प्लेटफार्म जैसे OLX, Quiker, Fabebook आदि पर उपलब्ध सामान की खदीद्दारी करते समय कोई भी अग्रिम भुगतान न करें, सामान प्राप्त करने एवं चेक करने के बाद ही भुगतान करें, सामान बेचने वाले की व्यक्तिगत फोटो आईडी एवं मोबाइल नम्बर जरूर प्राप्त करें ।
3. आनलाइन प्लेटफार्म जैसे OLX, Quiker, Fabebook आदि से खरीद्दारी के समय के बहुत से लोग आपको इमोशनली ब्लैकमेल करते हैं वे अपने को आर्मी पर्सन आदि होने का झांसा देते हैं एवं अभी आफिस में हैं आप के सामान की डिलिवरी के लिए आये हैं आदि बातें बताकर एडवांस पेमेंट मंगा लेते हैं और उसके बाद सामान नही भेजते हैं।
4. इसके विपरीत जब आप कोई सामान बेचते हैं तो वे कहते हैं कि मैं गूगल पे पर पैसे भेजने का लिंक भेज रहा हूँ कृपया इसे एक्सेप्ट कर लें जिससे आपके खाते में पैसा पहुच जायेगा और जैसे ही आप लिंक एक्सेप्ट करते हैं आपके खाते से पैसा निकल जाता है।
5. UPI के माध्यम से पैसा प्राप्त करने के लिए प्राप्तकर्ता को किसी लिंक पर क्लिक करने एवं अपना कोड डालने की आवश्यकता नही होती है।
6. ए.टी.एम. से पैसा निकालते समय हमेशा एटीएम कार्ड अकेले में प्रयोग करें, न तो किसी भी अनजान व्यक्ति की मदद् लें और न ही किसी को अपना कार्ड दें।
7. सुनसान स्थान पर मौजूद एटीएम बूथ का प्रयोग करने से बचें ऐसी जगहों पर साइबर अपराधियों द्वारा स्कीमर मशीन लगाई जा सकती है।
8. कभी भी आनलाइन किसी बैंक का कस्टमर केयर नम्बर ना खोजें , साइबर अपराधी अक्सर गलत नम्बर अलग-अलग बेवसाइट पर अपलोड करते हैं एवं जैसे ही आप उन्हे काल करते हैं आप उनके झांसे में फंस जाते हैं।
9. अपने मोबाइल फोन को किसी को भी रिमोट पर न दें, एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि ऐप का इस्तेमाल न करें एवं किसी के फोन पर कहने पर कोई भी ऐप अपने मोबाइल फोन पर इन्सटाल न करें।
10. किसी भी अनजान लिंक को कभी भी न खोलें उनमें मालवेयर छिपे रहते हैं जो लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन में इन्सटाल हो जाते हैं एवं आपकी समस्त जानकारी साइबर अपराधी के सर्वर पर भेजते रहते हैं।
11. कभी भी किसी भी लालच (जैसे आप लाटरी में पैसे जीत गयें है/सफारी गाडी जीत गयें हैं) में फंसकर पैसों का भुगतान न करें।
12. जब भी आप को किसी भी प्रकार का ओटीपी का मैसेज प्राप्त होता है तो उसे पूरा पढ़ें एवं यह जानने का प्रयास करें की वह ओटीपी किस कार्य के लिए है।
13. किसी को भी ओटीपी न बतायें, कोई लिंक फारवर्ड न करें, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी मैसेज का रिप्लाई न करें।
14. किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा न करायें।
15. बैंक से लोन पास करवाने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति के खाते में पैसे जमा न करायें।
16. किसी भी अनजान व्यक्ति जो आपको फोन पर नौकरी दिलाने की बात करता है उसके खाते में पैसे का भुगतान कभी न करें।
17. किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करायें।
18. अपने बच्चों को आनलाइन होने वाले साइबर अपराधों एवं उनसे कैसे बचा जाए के बारे में बतायें।

Continue Reading