Connect with us

क्राइम

पाकिस्तानी बैंक पर साइबर अपराधियों ने किया अटैक, बैंक की सेवाओं पर पड़ा प्रभाव

Published

on

पाकिस्तानी बैंक पर साइबर अपराधियों ने किया अटैक, बैंक की सेवाओं पर पड़ा प्रभाव

नई दिल्ली: साइबर अपराधियों ने अब आम लोगों के साथ-साथ सरकारी संस्थानों को भी अपना शिकार बना शुरू कर दिया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान पर साइबर अपराधियों ने अटैक कर दिया है। जिसकी वजह से कुछ सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्तान के मशूहर अखबार डान की एक रिपोर्ट के मुताबिक 29 अक्टूबर की देर रात और 30 अक्टूबर की सुबह एनबीपी National Bank of Pakistan (NBP) के सर्वर पर साइबर हमला किया गया। इस हमले के बाद बैंक की कुछ सेवाओं पर प्रभाव पड़ा।

डान की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से सेवाएं बहाल कर दी गई है। साइबर हमले के बाद बैंक अधिकारी भी अलर्ट हो गए है। वहीं उन्होंने तुंरत जरूरी कदम भी उठाए है। जानकारी के अनुसार डेटा और धन दोनों सुरक्षित हैं। इसके बाद एनबीपी ने इस पूरे मामले पर अपनी एक रिपोर्ट पेश की है।

रिपोर्ट में कहा गया कि साइबर सिक्योरिटी से जुड़े इस केस की जांच की जा रही है। बैंक ने यह भी बताया कि किसी और बैंक ने साइबर हमले की घटना रिपोर्ट नहीं की है। बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि किसी भी उपभोक्ता या वित्तीय आंकडा प्रभावित नहीं है। इस मामले की जांच में विशेषज्ञ की टीम कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि हम इस गड़बड़ी का समाधान करने में जुटे हैं। इस असामान्य स्थिति को समझने के लिए हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं।

इस पूरे मामले पर एनबीपी के अध्यक्ष आरिफ उस्मानी ने कहा कि सोमवार तक बैंक की सेवाओं को पूरी तरह चालू करना ही होगा। सरकार की तरफ से हम हर महीने की एक तारीख को सैलरी भेजते हैं। एक तारीख को सोमवार है, तो हर हाल में सोमवार तक बैंक में काम शुरू करना ही होगा

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading