Connect with us

क्राइम

Mumbai Cyber Kidnapping: बच्चों के नाम पर हो रही ठगी, जानें क्या है Cyber Kidnapping पर  Mumbai Police की एडवाइजरी

Published

on

Mumbai Cyber Kidnapping: बच्चों के नाम पर हो रही ठगी, जानें क्या है Cyber Kidnapping पर Mumbai Police की एडवाइजरी

MUMBAI: आपने साइबर ठगी के कई मामलों के बारे में सुना होगा। जिसमें से एक, मोबाइल अथवा सोशल मीडिया पर आपके किसी रिश्तेदार या करीबी व्यक्ति को अगवा कर लिए जाने का फोन कॉल या SMS भेजकर ठगी करने का तरीका काफी चलन में है। इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को इसी तरह के झूठे (Fraud calls) कॉल्स और धमकी भरे Massages भेज कर Online Fraud की घटना को अंजाम देते हैं। Cyber Crime की दुनिया में ऐसे अपराध को Cyber Kidnapping का नाम दिया गया है।

ALSO READ:  ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR  

इस पर Cyber Experts कहते हैं कि साइबर अपराधी साइबर किडनैपिंग के जरिए न सिर्फ अपने शिकार को उनके किसी करीबी को अगवा कर लिए जाने की झूठी कहानी सुनाते हैं, बल्कि अगर उन्हें फिरौती की रकम ऑनलाइन नहीं दी जाए तो वे अपहृत व्यक्ति को मारने और उसे नुकसान पहुंचाने तक की धमकी देने से भी घबराते नहीं हैं।

ऐसे में अपने करीबियों को खो देने के डर से लोग साइबर अपराधियों की बात को मान लेते हैं और उनकी डिमांड के अनुसार उन्हें ऑनलाइन रकम भेज देते हैं। इस पर Cyber Experts कहते हैं कि ये पूरा रैकेट सिर्फ मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों से पैसा वसूलने का एक धंधा है। लोग अपनों को खोने के डर से फर्जी मैसेज एवं कॉल्स को असली मानकर साइबर फ्रॉड जैसे क्राइम का शिकार बन जाते हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

साइबर किडनैपिंग का लाइव केस

हाल ही में मुंबई के मलाड स्थित लिबर्टी गार्डन में रहने वाले नरेश विश्वनाथ शाह के साथ भी ऐसा ही कुछ घटित हुआ। सूत्रों के मुताबिक, नरेश को अचानक किसी ने अनजान नंबर से कॉल कर उनके इकलौते बेटे का किडनैप होने की बात कही। साथ ही उन्हें धमकी भी दी कि ‘बेटा कहां है, कैसा है और किसने किडनैप किया है? ये सभी जानकारी उसकी मोबाइल पर भेजे गए SMS में है। उसे तुरंत खोलकर मैसेज पढ़ें और दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। देरी करने पर अंजाम अच्छा नहीं होगा।’ मैसेज पढ़ते ही नरेश के होश उड़ गए और वह डर गए। उन्होंने मैसेज में लिखे दिशा-निर्देशों का पालन किया और पूरे पौने दो लाख रुपये अपराधियों को ऑनलाइन भेजकर उनका शिकार बन गए।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

साइबर किडनैपिंग का तरीका

* अक्सर साइबर किडनैपिंग के लिए साइबर अपराधी नाबालिगों को ही अपना शिकार बनाते हैं।

* साइबर अपराधी ऐसे बच्चों को बहुत आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं, जो ज्यादातर घर में अकेले होते हैं या जिनके माता-पिता वर्किंग होते हैं।

* साइबर अपराधी फ्रॉड कॉल्स और मॉर्फ्ड तस्वीरों की मदद से किडनैपिंग की वारदात को अंजाम देते हैं।

* साइबर क्राइम की दुनिया में सारा खेल भावनाओं का होता है। अपराधी नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर बच्चों के अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक स्तर पर टारगेट करते हैं।

* वे अभिभावकों को यह भरोसा दिलाते हैं कि उनके बच्चे का सच में किडनैप हो गया है।

* बता दें कि साइबर अपराधी अपने शिकार से फिरौती की रकम निकलवाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं।

साइबर किडनैपिंग से बचने के तरीके

* बच्चों की Online Activity पर अनिवार्य रूप से निगाहें बनाकर रखें।

* बच्चों को सुनसान एवं अनजान जगहों पर जाने से रोकें।

* बच्चों को Social Media की अच्छाई और बुराई से अवगत कराएं।

* किसी भी अनजान व्यक्ति की किडनैपिंग संबंधित बात पर जल्दी से भरोसा ना करें।

* किडनैप होने की कॉल्स या मैसेज आने पर खबर की खुद जांच करें।

यहां से लें मदद

Cyber Helpline Number 1930 और Police Control Room 100 पर कॉल कर मदद लें। इसके अलावा आप ट्रिटर पर @cpmumbaipolice @MahaCyber1 @mumbaipolice को अपनी शिकायत टैग कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप www.cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

Continue Reading