Connect with us

क्राइम

कभी महिला तो कभी RBI अधिकारी बनकर की बात, मिमिक्री आर्टिस्ट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगा; 1 करोड़ रुपये का चूना लगा

Published

on

The Dark Side Of AI: Scammers Use Voice Cloning To Trick Indians Out Of Thousands, 47% Of Phone Users Fall Prey

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक मल्टी नेशनल कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले एक मिमिक्री आर्टिस्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंजीनियर से कभी महिला बनकर तो कभी आरबीआई अधिकारी बनकर बात की। पीड़ित से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम ऐंठ ली।

पुलिस ने शिकायत मिलने के 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले और पुणे की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीड़ित नितिन जैन ने साइबर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नितिन ने बताया कि शादी करवाने का झांसा देकर आरोपी ने उससे एक करोड़ 39 लाख 51 हजार 277 रुपये ठग लिए हैं। घटना की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रोहित अपने भाई के घर पुणे गया था, जहां उसकी मुलाकात जैन कॉलोनी में रहने वाले नितिन जैन से हुई।

एक-दूसरे से जान-पहचान होने के बाद रोहित को पता चला कि नितिन शादी के लिए महिला की तलाश कर रहा है। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उससे संपर्क किया और कहा कि वह उसे एक महिला से मिलवाएगा। नितिन ने बताया कि आरोपी ने उसे इंटरनेट से दो-तीन महिलाओं की तस्वीरें दिखाईं, जिनमें से उसको एक महिला पसंद आई। आरोपी ने बताया कि उसका नाम एकता जैन है।

एकता जैन बनकर उससे अलग आवाज में बात की

नितिन ने आरोप लगाया कि आरोपी रोहित ने महिला एकता जैन बनकर उससे अलग आवाज में बात करना शुरू कर दिया। उसके साथ धोखाधड़ी शुरू कर दी। उसने बताया कि आरोपी ने एक काल्पनिक लड़की एकता का भाई अंशुल जैन बनकर उससे अलग-अलग बैंक खातों में करीब 30 लाख रुपये जमा करवा लिए।

पुणे जाकर एक नई कहानी गढ़ी

पीड़ित नितिन ने बताया कि आरोपी ने पुणे जाकर एक नई कहानी गढ़ी, जिसमें महिला एकता जैन के परिवार की हैदराबाद में संपत्ति होने की बात कही गई। उसने बताया कि आरोपी ने हैदराबाद के आयकर जज सुब्रमण्यम बनकर दूसरे नंबर से उससे संपर्क किया।

प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी बनकर बात की

एकता की गिरफ्तारी की झूठ बात कहकर आवेदक से अलग-अलग बैंक खातों में करीब 20 लाख रुपये जमा करवा लिए। आरोपी ने प्रॉपर्टी टैक्स अधिकारी रामकृष्ण भी बत़नकर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 15 लाख रुपये जमा करवा लिए।

आरबीआई अधिकारी बनकर बात की

इसी तरह आरोपी ने आरबीआई अधिकारी विनीत की आवाज में पीड़ित से बात की और पीड़ित नितिन को यह कहकर डराया कि वह इंस्टेंट लोन ऐप के माध्यम से राशि का भुगतान नहीं कर पाने के कारण जांच एजेंसियों की निगरानी में है। उसने पीड़ित को यह कहकर डराया कि पुलिस और ईडी अधिकारी घर पर छापा मारने वाले हैं, जिसके कारण नितिन ने डर के मारे अलग-अलग खातों में लगभग 20 लाख रुपये फिर से जमा कर दिए।

बैंक स्टेटमेंट और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने रोहित जैन को पकड़ा

ठगी का एहसास होने पर नितिन ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बैंक स्टेटमेंट और तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहित जैन (33) को पकड़ लिया। पुलिस ने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए 2 एंड्रॉइड फोन, 2 कीपैड फोन, 11 सिम कार्ड जब्त किए।

स्कूल के दिनों से ही मिमिक्री

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी अपने स्कूल के दिनों से ही मिमिक्री कर रहा है और महिलाओं और फिल्म अभिनेताओं की आवाज की नकल करने में माहिर है।

Follow The420.in on

 TelegramFacebookTwitterLinkedInInstagram and YouTube

Continue Reading