क्राइम
अब पुलिस का फोन आने पर दिखेगा नीला और हरा टैग, जानें साइबर ठगों के खिलाफ Delhi Police और Truecaller का नया प्लान
देशभर में पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों के साथ ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में Delhi Police ने ID Calling App Truecaller के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है। इसका उद्देश्य सिर्फ बढ़ते साइबर क्राइम पर रोक लगाना है। इस कॉन्ट्रैक्ट की मदद से पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं अब से किसी के पास भी पुलिस की तरह से फोन जाएगा तो उसे एक स्पेशल बैज दिखाई देगा। अगर वह बैज नहीं दिखता है तो नंबर फर्जी माना जाएगा।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
दरअसल, साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रू कॉलर के साथ किए गए करार को लेकर बताया कि अब से अगर Delhi Police Directory से किसी को फोन किया जाएगा तो रिसीवर के फोन पर एक प्रकार का सरकारी सेवा का टैग हेडलाइन होगा। इतना ही नहीं टैग के अलावा एक नीला टिक मार्क और हरे रंग का बैज भी दिखाई देगा। पुलिस ने इस पर बताया है कि अगर पुलिस का नाम लेकर किसी को किया गया हो और उस पर ये मार्क ना हो तो वो नंबर पुलिस का नहीं होगा।
ALSO READ: देश में Cyber Crime रोकने के लिए क्या है गृह मंत्रालय का पूरा Plan, इस खबर में जानिए
इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता DCP Suman Nalwa ने बताया कि जिन नंबरों से लोगों के साथ ठगी जाएगी, उन सभी नंबरों की जानकारी ट्रू कॉलर के साथ शेयर की जाएगी। इससे जब लोगों के पास जब ऐसे नंबरों से फोन किया जाएगा तो उनकी पहचान आसानी से हो पाएगी और जल्द से जल्द दिल्ली पुलिस ऐसे साइबर ठगों को दबोच लेगी।
OTP के चर्चित Fraud के बाद अब देशभर में ट्रू कॉलर के जरिए फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भी खूब ठगी की जा रही है। साइबर अपराधी ठगी को अंजाम देने के लिए अपना नंबर पुलिस के नाम से सेव कर Whatsapp और ट्रू कॉलर में पुलिस की ड्रेस वाली फोटो Profile पर लगाते हैं और फिर लोगों को आसानी से ठगी करते हैं। ऐसे मे किसी प्रकार के सबूतों ना होने के कारण ये लोग आसानी से बच जाते हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube