Connect with us

क्राइम

आ रही है सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज Cyber Singham, इस पुलिस ऑफिसर के जीवन से प्रेरित

Published

on

आ रही है सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज Cyber Singham, इस पुलिस ऑफिसर के जीवन से प्रेरित

अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है तो रियल लाइफ साइबर क्राइम के मामलों पर भारत की पहली वेब-सीरीज के लिए तैयार हो जाएं। सच्ची साइबर अपराध की घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज ‘साइबर सिंघम‘ का मंगलवार को मुंबई में मुहूर्त हुआ। सीरीज के कास्ट और क्रू दोनों मौजूद रहे।

साइबर सिंघम OTT प्लेटफार्म Apex Prime पर रिलीज़ की जाएगी। एक अलग सोच के साथ नए ओटीटी “Apex Prime” की लांचिंग की गई। Apex Prime एक अलग किस्म के कंटेंट वाला OTT Platform है जहां डिफेरेंट टाइप की वेब सीरीज देखने को मिलेगी।

यह वेब-सीरीज प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर अपराध अधीक्षक हैं। भारत में सबसे तकनीकी साइबर अपराध के मामलों को सुलझाने के पीछे प्रोफेसर सिंह का हाथ है।

ALSO READ: Meet Prof. Triveni Singh, IPS, Man Behind Cracking Most Complex Cyber Crime Cases In India

वेब सीरीज में अभिनेता मयूर मेहता प्रो त्रिवेणी सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो प्रत्येक एपिसोड में अत्यधिक तकनीकी साइबर अपराध के मामलों से निपटेंगे। यह अपनी तरह की अनूठी वेब सीरीज होगी क्योंकि यह न केवल रोमांचक अपराध की कहानियों पर आधारित होगी बल्कि जांच के तकनीकी पहलू में गहरी दृष्टि प्रदान करेगी, जो साइबर पुलिस ऐसे मामलों को सुलझाने में इस्तेमाल करती है।

Prof. Triveni Singh, Superintendent of Police, Cyber Crime, Uttar Pradesh
Cyber Singham वेब-सीरीज प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह के जीवन से प्रेरित है

ALSO READ: पैदा होते ही मर जाने के डर से जिसे ‘दफनाने’ के इंतजाम थे, वही IPS देश का पहला ‘साइबर-कॉप’ बना!

WATCH This Documentary Made On The Life Of Prof Triveni Singh, IPS

अविनाश गर्ग की वेब सीरीज वर्चस्व मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। वेब सीरीज के राइटर रोहित आनंद हैं। रूट 64 इंफोसेक रिसर्च फाउंडेशन और नॉलेज पार्टनर फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन (एफसीआरसी) की मदद से वास्तविक जीवन की कहानियों को संकलित किया गया है। वेब-सीरीज इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है। इसमें darkweb investigation, sextortion, gaming fraud, banking crime और blackmailing जैसे मामले शामिल होंगे।

Cyber Singham Movie Poster Release | Apex Prime OTT Grand Launch Event | Cyber Singham

https://www.youtube.com/watch?v=a5siLmT-j2s

शूटिंग की एक झलक

Continue Reading