Connect with us

क्राइम

Cyber Attacks: साइबर अटैक के मामलों में आई तेजी, स्मार्ट टीवी से लेकर ट्रेडमिल तक हैकर्स के निशाने पर

Published

on

Cyber Attacks In India: बीते कुछ सालों में देश में साइबर अटैक की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। 6 जून मंगलवार को एक बार फिर AIIMS पर साइबर अटैक करने का प्रयास किया गया, जिसमें लाखों मरीजों का डाटा सेव है इनमें हजारों VIP लोग भी शामिल हैं। पिछले साल CERT-in की एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि ट्रैक की गई साइबर हमलों (Cyber Attack) की कुल संख्या 12 लाख 67 हजार 64 रुपये है।

इसकी एक रिपोर्ट संसद में भी सौंपी गई है। ऐसी घटनाओं की संख्या साल 2018 में कुल 2,08,456 थी। वहीं, 2019 में इनकी संख्या बढ़कर 3,94,499 हो गई। साल 2020 में ये संख्या 11,58,208 और 2021 में 14,02,809 तक पहुंच गई।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

सबकुछ है हैकर्स के निशाने पर

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आज के दौर में हर स्मार्ट गैजट्स (Smart Gadget) को आसानी से हैक (Hack) किया जा सकता है। बड़ी ही आसानी से हैकर्स होम हैकिंग कर सकते हैं। जैसे आपके घर का टीवी (TV), फोन (Phone), कंप्यूटर (Computer), स्मार्ट घड़ी (Smart Ghadi), बीपी मशीन (BP Machine), ट्रेडमील तक सबकुछ हैकर्स आसानी से कंट्रोल कर सकते है। इतना ही नहीं एक हैकर दूर बैठकर आपकी गाड़ी तक चला सकता है, साथ ही आप पर कभी-भी हमला कर सकता है। साइबर क्राइम (Cyber Crime) कितना खतरनाक है आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। यही कारण है कि ये हमारी नेशनल सिक्योरिटी (National Security) के लिए एक बड़ी चेतावनी है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

साइबर अटैकर्स का हेल्थ सेक्टर पर निशाना

इंटरनेट क्राइम (Internet Crime) और साइबर वारफेयर (Cyber Warfare) पर काम करने वाले थिंक टैंक ‘MTaI’ के अनुसार, साल 2021 के दौरान हुए सभी साइबर हमलों में से करीब 7.7% का निशाना हेल्थ सेक्टर (Health Sector) था। इनमें से सबसे ज्यादा साइबर अटैक अमेरिका में हुए, जबकि भारत दूसरे नंबर पर है। हाल ही में साइबर अटैक से पहले भी एम्स हैकर्स के निशाने पर रह चुका है।

29% हुई साइबर हमलों में बढ़ोतरी

दुनिया भर में एक अरब साइबर हमले हुए हैं, जिसमें से 500 मिलियन से ज्यादा हमलों को भारत में रोका गया है। वहीं 2023 में साइबर हमलों की संख्या में करीब 29 फीसदी से अधिक वृद्धि हुई है।

 

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading