क्राइम
घर बैठे नौकरी और अच्छी कमाई का लालच बना रहा ठगी का शिकार
विदेशी नंबरों से आया कॉल उठाने के बाद आपको घर बैठे नौकरी अच्छी कमाई का लालच साइबर ठगी का शिकार बना सकता है।
भोपाल के एक परिवार ने ऐसे ही लालच में फंसकर लाखों रूपये गंवा दिए। जीवन की जमा पूंजी ठगों के हाथों में जाने के बाद परिवार ने जान दे दी। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आपको समझना होगा कि फ्री और सस्ते ऑफर के लालच में आप अपने रूपये गंवा सकते हैं। इसी तरह के गिरोह के जाल में फंसकर भोपाल के एक परिवार ने जान गंवाई।
यूट्यूब पर वीडियो लाइक और शेयर का कोई पैसा नहीं मिलता है। अगर इस तरह से आपको कोई पैसे देने का लालच दे रहा है तो उसकी नजर आपके पैसे पर है।
इसको अंजाम देने के लिए टेलीग्राम ऐप का उपयोग विदेशों में बैठे ठग करते हैं। अपको टेलीग्राम ऐप के ग्रुप में यूट्यूब के वीडियो लाइक और शेयर कराएंगे इसके बदले में कुछ रूपये भी देंगे। आपका भरोसा जीतने के बाद वोही लोग आपके रूपये लेकर गायब हो जाएंगे।
होता ऐसे है कि सबसे पहले शातिर लोगों से विदेशी नंबरों से कॉल करते हैं और टेलीग्राम पर आने के लिए कहते हैं। टेलीग्राम ग्रुप में अपको जोड़ेंगे और यूट्यूब पर वीडियो लाइक और शेयर करने के लिए आपको भुगतान करेंगे।
आपका लालच बढ़ने के बाद और कमाई का लालच देंगे और आपसे एक मोटी रकम निवेश कराएंगे। मोटी रकम निवेश कराने के बाद विदेशों में बैठे लोग आपके पैसे मांगने पर आपको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर देंगे। टेलीग्राम ग्रुप से बाहर होने पर आपको ठगी की जानकारी होगी। इसके बाद लाख कोशिशों के बाद भी आपकी रकम आपको वापस नहीं मिल सकेगी।
वर्क फ्रॉम होम बना सबसे सफल जरिया
कोरोना में लगे लॉकडाउन के बाद वर्क फ्रॉम होम का कल्चर तेजी से बढ़ा है। घर बैठे कम समय की नौकरी में ज्यादा कमाई का लालच देकर ठग घटना करते हैं। कामकाजी लोगों की प्रोफाइल को सोशल मीडिया पर खोजते हैं। पूरी जानकारी जुटाने के बाद उनको उनकी जरूरत के हिसाब से काम दिया जाता है। महंगाई के चलते हर कोई काम करना मुनासिब समझता है और वर्क फ्रॉम होम और पार्ट टाइम जॉब के लालच में लोग जल्दी फंस जाते हैं।
टेलीग्राम ऐप घटना के लिए ठगों की पहली पसंद
टेलीग्राम पर दोनों ओर के मैसेजों को डिलीट किया जा सकता है। इस ऐप के प्लेटफार्म पर पुलिस भी कम सक्रिय है। इस पर चैनल बनाना आसान है और कोई बाध्यता भी नहीं हैं।
इस तरह करें बचाव
-सोशल मीडिया पर बेची जा रहे किसी भी प्रोडक्ट या दी जा रही नौकरी के बहकावे में ना आए।
-किसी भी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन संपर्क में न आएं।
– किसी भी विदेशी नंबर से कॉल या मैसेज आने पर उसे नजर अंदाज करें।
– यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने का किसी को पैसा नहीं मिलता है।
-विदेशी नंबर से कॉल या मैसेज आने पर उनको तुरंत ही ब्लॉक लिस्ट में डालें।
– ऐसे नंबरों से कॉल, मैसेज आने पर शिकायत या ठगी की घटना होने पर up.gov.cybercrime.in वेबसाइट या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें।
– मोबाइल पर किसी भी बैंक खाते या अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube