क्राइम
Flipkart से धोखाधड़ी : IMEI नंबर बदलकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के एक्सचेंज आफर में ग्राहक बनकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार लोगों मुंगेली के अजय दावड़ा, दुर्गेश कुमार, अनमोल सोनकर और प्रमोद पाण्डेकर को साइबर सेल और सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लैपटाप और 152 मोबाइल जब्त किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ई-कामर्स कंपनी को चूना लगाकर लोगों को कम दाम में महंगे मोबाइल बेचा करते थे।
एसएसपी दीपक झा ने बताया कि फ्लिपकार्ट की लाजिस्टिक कंपनी के हब इंचार्ज रोशन खान ने धोखाधड़ी की शिकायत में बताया कि पिछले छह महीने से कंपनी की ओर से मोबाइल पर एक्सचेंज आफर चलाया जा रहा है। इसमें पुराने मोबाइल का मूल्यांकन कर नए मोबाइल की उतनी ही कीमत कम कर दी जाती है। पुराने मोबाइल जब कंपनी के हेड आफिस पहुंचे तो गड़बड़ी की जानकारी हुई।
दरअसल, आरोपित कंपनी को महंगे मोबाइल का ईएमआइ नंबर बताकर लाभ लेते थे और एक्सचेंज केरूप में कम कीमत वाले मोबाइल का IMEI नंबर बदलकर कंपनी को भेज देते थे। इसके बाद कंपनी ने इस आफर को बंद कर दिया। साथ ही सभी मोबाइल की जांच शुरू की गई। इसमें पता चला कि चकरभाठा क्षेत्र से 50 से अधिक लोगों ने अपने पुराने मोबाइल का IMEI नंबर बदल दिया है।
शिकायत पर एसएसपी दीपक झा ने साइबर सेल के निरीक्षक कलीम खान को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर साइबर सेल की टीम ने फ्लिपकार्ट कंपनी से संपर्क कर मामले में और जानकारियां जुटाई। तकनीकि जांच में पता चला कि मुंगेली के सिंधी कालोनी में रहने वाला अजय दावड़ा अपने साथियों के साथ धोखाधड़ी में शामिल है। इस पर पुलिस की टीम ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इसमें पता चला कि अजय अपने साथियों, दुर्गेश कुमार वर्मा(31) निवासी पथरिया, अनमोल सोनकर(33) निवासी दाउपारा मुंगेली व प्रमोद पाण्डेकर(23) दाउपारा मुंगेली के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर रहा है। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लैपटाप और 152 मोबाइल जब्त किया है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube