क्राइम
यूक्रेन में फंसी छात्रा की मां से 42 हजार रुपये की ठगी, जालसाज ने खुद को बताया PMO का अधिकारी
रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं के माता-पिता दहशत में हैं। इसी हालत का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश के विदिशा की सृष्टि विल्सन की मां वैशाली विल्सन से 42 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। जानकारी के अनुसार प्रिंस नाम के एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताया। उसने एयर टिकट दिलाने के नाम पर यूक्रेन में फंसी छात्रा की मां से राशि ट्रांसफर करा ली। पैसा भेजने के बाद भी एयर टिकट नहीं आने पर ठगी का पता चला। वैशाली ने ठगी की शिकायत कोतवाली थाने में की है।
वैशाली के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे दिल्ली से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय खरे के पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह पीएमओ से बोल रहा है। उसने सृष्टि की मां वैशाली का डॉ. खरे से मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद प्रिंस ने वैशाली से बात की। उसने एक एयर टिकट के लिए 21 हजार रुपये भेजने को कहा। इस पर उन्होंने सृष्टि और उसकी एक दोस्त के टिकट के लिए दिए गए बैंक खाते में 42 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
टिकट नहीं मिला
वैशाली के मुताबिक चार घंटे के दौरान प्रिंस से करीब 40 बार बात हुई, लेकिन उसे जरा भी शक नहीं हुआ। ट्रूकालर पर भी उसके नाम के आगे पीएमओ लिखा आ रहा था। वैशाली का कहना है कि प्रिंस ने पहले कहा था कि वह बुधवार को टिकट भेज देगा, लेकिन अब तक टिकट नहीं मिला।
पीएमओ में नहीं है प्रिंस नाम का व्यक्ति
वैशाली का कहना है कि उन्होंने बेटी की वापसी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यालय और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो से बात की है। प्रियंक ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी ली है। वहां प्रिंस नाम का कोई कर्मचारी काम नहीं करता।
बैंक की गुरुग्राम स्थित शाखा के खाते में राशि हुई ट्रांसफर : पुलिस
थाना प्रभारी आशुतोष सिंह का कहना है कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि यह राशि बैंक की गुरुग्राम स्थित शाखा के खाते में ट्रांसफर हुई है। पुलिस की टीम वहां के लिए रवाना हो गई थी।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube