क्राइम
Cyber Fraud: 5G के नाम पर लाखों की ठगी, जानें कैसे रहें सतर्क
आज के दौर में लोगों को लालच देकर या उन्हें ऑफर देकर ठगी करना काफी आम हो गया है। आपने ये कहावत तो सूनी ही होगी कि ‘आंखों के नीचे से काजल चुराना’। वैसे तो ये कहावत चोरों के लिए इस्तेमाल की जाती है लेकिन अब इस काम में साइबर फ्रॉड भी काफी माहिर हो गए हैं। रोज ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आपको याद होगा, कोरोना काल में काफी लोगों के साथ लोन के नाम पर ठगी के मामले सामने आए थे। उसके बाद बिजली कट जाने के नाम पर ठगी की गई।
वैसे ही अब 4जी सिम को 5जी में कन्वर्ट कराने के नाम पर ठगी की जा रही है। आए दिन लोग इस नए तरीके का शिकार हो रहे हैं। क्योंकि देश के लगभग दर्जनभर से ज्यादा शहरों में 5G Network लॉन्च हो चुका है। लोग 5जी लेकर काफी उत्साहित हैं और इसी का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं।
ऐसे दिया जाता है ठगी को अंजाम
ज्यादातर शहरों में Cyber Frauds ने Mobile Users को मेसेज भेजना शुरू कर दिया है। जिसमें 5G SIM Upgrade और Network Issue का ऐसा मैसेज होता है जिसे पढ़कर आप उसपर यकीन कर लेंगे। 4जी को 5जी में कन्वर्ट करने और प्रोसेसिंग के नाम पर आपको एक लिंक भेजा जाएगा।
इन मामलों में जो जानकारी मिली है वो बिल्कुल वैसे ही होती हैं जैसे नंबर मोबाइल कंपनियां इस्तेमाल करती है। जिसे देखकर लोगों को लगता है कि ये कंपनी का नंबर है। ऐसे में ठग उन नंबरों से ठगी शुरू कर देते हैं । ठग अपने शिकार को कहते हैं कि 5जी लॉन्च हो गया है। इसके लिए उन्हें अपने फोन में Anydesk App Download करना होगा। इस ऐप में सामने वाले के नंबर पर OTP भेजा जाता है। फिर ठग ओटीपी मांगते हैं। इसके बाद सामने वाला जैसे ही ओटीपी देता है, उसके खाते से अपने आप पैसे दूसरे खातों में पहुंच जाते हैं। वे आप के खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
ऐस रहें सतर्क
साइबर एक्सपर्ट का इस पर कहना है कि यह साइबर ठगी का बिल्कुल नया तरीका है। 5जी के लिए सिम अपग्रेड ऑफर के झांसे में न आएं और अनजान मैसेज या लिंक आने पर सतर्क हो जाएं। मैसेज के अलावा कस्टमर केयर कॉल भी करते हैं और लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते हैं। अगर सिम को 4जी से 5जी में कन्वर्ट कराना है तो संबंधित कंपनी से ही बात करें। 5जी के लिए सिम अपग्रेड ऑफर के झांसे में न आएं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube