क्राइम
Root64 Foundation द्वारा आज़मगढ़ में साइबर क्राइम व आगामी डेटा प्राइवेसी बिल के हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज पर प्रभाव पर डॉक्टर्स की वर्कशॉप
Root64 Foundation द्वारा आज़मगढ़ में साइबर क्राइम व आगामी डेटा प्राइवेसी बिल के हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज पर प्रभाव पर डॉक्टर्स की वर्कशॉप
आज दिनाँक 16 फरवरी 2020 को root64 फॉउंडेशन द्वारा ‘Cyber Safety and Impact of Data Privacy Bill on Healthcare Industries’ पर एक वर्कशॉप आज़मगढ़ में आयोजित की गई, वर्कशॉप में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित करीब 150 डॉक्टर्स ने भाग लिया।
इस वर्कशॉप में देश के प्रख्यात साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे, चीफ मेंटर, root64 foundation व खुशबू जैन, अधिवक्ता ,सुप्रीम कोर्ट सहित प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ ने डॉक्टर्स को हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज में बढ़ते हुए साइबर क्राइम के बारे ने अवगत कराया व सेंसटिव डेटा को सुरक्षित रखने हेतु जरूरी प्रावधानों के बारे में बताया गया, सुप्रीम कोर्ट की प्रवक्ता खुशबू जैन ने बिल में प्रस्तावित कानूनी प्रावधानों के बारे प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि किन्ही कारणों से कोई भी सेंसटिव डेटा चोरी हो जाता है तो हॉस्पिटल व नर्सिंग होम्स को क्या पेनल्टी लगायी जा सकती है व सजा के क्या प्रावधान हौ,