क्राइम
Cyber Fraud:पुलिस कॉन्स्टेबल को रिवॉर्ड पॉइंट लेने पड़े महंगे, 1 लाख 70 हजार रुपये का लगा चूना
देश में साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कॉन्स्टेबल के साथ साइबर फ्रॉड (cyber fraud) का मामला सामने आया है। शातिरों ने कॉन्स्टेबल के पास कॉल किया। इसके बाद फोन करने वाले ने कहा कि सर मैं बैंक से बोल रहा हूं। आपके कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट आज लैप्स हो रहे हैं। इसलिए इन रिवार्ड पॉइंट (Reward points) को कैश करवा लीजिए। बस फिर क्या कॉन्स्टेबल के ऐसा करते ही एक लाख 70 हजार रुपये का चूना लग गया।
ALSO READ: Cyber Fraud: नोएडा में कंपनी की ईमेल आईडी हैक कर लगाया लाखों का चूना, जांच में जुटी पुलिस
कॉन्स्टेबल को कॉल करके फंसाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ठगी रेलवे के सूचना अधिकार सेल में तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई है। साइबर ठगों ने अपने झांसे में लेने के लिए हेड कॉन्स्टेबल को कॉल किया था और खुद को प्राइवेट बैंक का एजेंट बताया था। शातिरों ने कॉन्स्टेबल से कहा कि आपके रिवार्ड पॉइंट खत्म होने वाले हैं। इन्हें कैश करवा लीजिए।
ठगों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
साइबर ठगों ने कॉन्स्टेबल से कहा कि रिवॉर्ड पॉइंट्स (Reward points) को कैश करवाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा। पुलिसकर्मी ने इसके बाद ठग के द्वारा बताया गया एप अपने मोबाइल (Mobile) में इंस्टॉल कर लिया। पुलिस कॉन्स्टेबल ने जैसे ही एप डाउनलोड (App download) किया और उसमें अपनी डिटेल डाली,इसके कुछ देर बाद ही कॉन्स्टेबल के मोबाइल पर एसएमएस आने लगे। ये मैसेज बैंक अकाउंट (Bank Account) से राशि डेबिट होने को लेकर थे। कॉन्स्टेबल के खाते से धीरे-धीरे एक लाख 70 हजार रुपये कट गए। इसके बाद उसने तुरंत इस मामले की शिकायत पुलिस से की।
सावधानी बरतें-
- पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
- सुरक्षित इंटरनेट (internet) का ही उपयोग करें।
- फिशिंग ईमेल्स (phishing emails) का सही से परीक्षण करें।
- सभी अपडेट्स को नियमित रूप से चेक करें।
- साइबर फ्रॉड (cyber fraud) की जानकारी रखें।
- वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें।
- किसी भी लिंक पर क्लिक (Click) करने से बचें।
- कोई भी ऐप तुरंत डाउनलोड न करें।
- किसी तरह की ठगी होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें शिकायत
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube