क्राइम
अब झारखंड से नहीं हो सकेगा साइबर क्राइम! ठगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अपनाया यह प्लान
झारखंड की जमीन से देशभर में लोगों को साइबर अपराधी के द्वारा ठगी के वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। साइबर अपराधी इसके लिए फर्जी सिमकार्ड का इस्तेमाल करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय फर्जी सिमकार्ड के उपयोग पर रोक लगायेगा। इसके लिए साइबर अपराध के हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित इलाकों में इस्तेमाल होने वाले सभी सिम कार्ड की जांच होगी। उनका सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद फर्जी तरीके से जारी सिम कार्ड को लेकर अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साइबर स्वच्छ भारत के तहत इस अभियान को चलाया जाएगा ताकि साइबर अपराध पर लगाम लग सके।
मेवात मॉडल
पुलिस के मुताबिक साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए मेवात मॉडल अपनाया जाएगा। हरियाणा के मेवात से भी साइबर अपराध के मामले लगातार सामने आए हैं। यहां 16.69 लाख सिमकार्ड का पुन:सत्यापन कराया गया था। इसमें 4.27 लाख सिम अवैध तरीके से चालू कराने की बात सामने आयी। इसके बाद इन्हें बंद करा दिया गया था। इन सिम कार्ड के अवैध तरीके से इश्यू किए जाने के मामले में अलग से कार्रवाई भी की गई।
और पढ़े: Cyber Crime क्या हैं? कितने प्रकार के होते है Cyber Crime
जामताड़ा में अधिकतर सिम बंगाल से कराए गए हैं जारी
जामताड़ा में दर्ज साइबर अपराध के मामलों की जांच के दौरान यह बात बार-बार सामने आती है कि अधिकतर मामलों में इस्तेमाल सिम कार्ड बंगाल से जारी कराए जाते हैं। बंगाल के इलाकों में जांच के दौरान पाया गया कि कई मृत लोगों, मजदूरों के नाम से सिम कार्ड इश्यू करा लिया गया था। इस सिम कार्ड के जरिए ही फोन कर लोगों को ठगा जा रहा था। पश्चिम बंगाल के नादिया, 24 परगना, बांकुड़ा, पुरूलिया जिलों से सर्वाधिक सिम कार्ड इस्तेमाल हुए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी थी कि साइबर अपराधियों ने छोटे छोटे दुकानदारों, राशन दुकानों, फोटो कॉपी सेंटरों से अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए कागजात हासिल किए। इसके बाद इन कागजातों का इस्तेमाल करते हुए फर्जी सिम हासिल किया।
और पढ़े: Cyber Crime के बनें शिकार तो डायल करें 155260
मृत लोगों के नाम सिम लिया गया
सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि कई मृत लोगों, मजदूर, ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के नाम से सिम कार्ड जारी करा लिया गया था। इस सिम कार्ड के जरिए ही कॉल कर लोगों को ठगा जा रहा था। पश्चिम बंगाल के नादिया, 24 परगना, बांकुड़ा, पुरूलिया जिलों से सर्वाधिक सिम कार्ड इस्तेमाल हुए थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी थी कि साइबर अपराधियों ने छोटे छोटे दुकानदारों, राशन दुकानों, फोटो कॉपी सेंटरों से अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए कागजात हासिल किए। इसके बाद इन कागजातों का इस्तेमाल करते हुए फर्जी सिम हासिल किया।
और पढ़े: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
झारखंड के इन इलाकों में होती है ज्यादा ठगी
राज्य पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, झारखंड में जामताड़ा साइबर ठगों का गढ़ है। इसके अलावा हाल के दिनों में देवघर साइबर अपराधियों के नए सेंटर के तौर पर उभरा है। गिरिडीह, धनबाद, कोल्हान व रांची में भी साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube