क्राइम
Indian Coast Guard के नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर असिस्टेंट कमांडेंट का निकाला विज्ञापन
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित Indian Coast Guard (ICG) कार्यालय के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट (Fake Website) बनाकर साइबर जालसाजों ने सहायक कमांडेंट (सर्विसमैन) की नौकरी का विज्ञापन निकाल दिया। जब यह मामला भारतीय तट रक्षक बल के अधिकारियों के संज्ञान में आया तब इस मामले की शिकायत पुलिस से की। इस मामले में Noida Police ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ: एक ‘OK’ आपका अकाउंट कर सकता है खाली, ऐप डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
जानिए क्या है पूरा मामला
Indian Coast Guard (ICG) रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक सशस्त्र बल है। जो भारतीय समुद्र सीमा की सुरक्षा करता है। Indian Coast Guard का मुख्यालय दिल्ली में है और भर्ती निदेशालय का कार्यालय नोएडा के सेक्टर-62 में है। Indian Coast Guard के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का संचालन सीडैक (पुणे) करता है। इसके लिए भारतीय तटरक्षक की एक Website बनी हुई। इस वेबसाइट से भारतीय तट रक्षक नए विज्ञापन प्रकाशित करने, आवेदन आमंत्रित करने का काम करता है। प्रवेश पत्र व परीक्षा परिणाम का भी इसी पर जारी होता है। पिछले दिनों भारतीय तटरक्षक से मिलती जुलती वेबसाइट पर सहायक कमांडेंट (सर्विसमैन) की भर्ती का विज्ञापन साइबर जालसाजों ने निकाल दिया। जबकि तटरक्षक द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं के लिए विज्ञापन नहीं दिया गया था। जब इस मामले की आंतरिक जांच की गई और भारतीय तटरक्षक व सी डैक पुणे के बीच बातचीत हुई तब Fraud का पता चला। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube