क्राइम
Internet पर एक्टिव हैं 31 हजार से अधिक Fake Customer Care Number, कस्टमर केयर का नंबर Search कर रहें हो तो रहे अलर्ट
किसी तरह की जरूरत पड़ने या कोई भी सामान खरीदने को लेकर अगर आप Internet पर Customer Care का नंबर ढूंढ रहे हैं तो सावधान रहिए। कस्टमर केयर के नाम पर इंटरनेट पर 31 हजार से अधिक Fake Customer Care का नंबर साइबर क्रिमिनल ने डाल रखे हैं। जी हां एक Latest Report से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और हम अब आपको इसकी पूरी जानकारी इस खबर में दे रहे हैं।
ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR
तो यहां जानिए इंटरनेट पर Fake Customer Care Number का खेल
साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी क्लाउडसेक (CloudSEK) की हालिया Report में बताया गया है कि इंटरनेट पर Customer Service के लिए 31 हजार से अधिक फेक Mobile Number या कांटेक्ट नंबर डाले गए हैं और यह नंबर कस्टमर को धोखा देने गुमराह करने और Online Fraud करने के मकसद से ही डाले गए हैं।
इस कंपनी की तरफ से यह बात भी बताई गई है कि 31 हजार से अधिक Fake Numbers पिछले 2 साल से एक्टिव है और इन नंबरों से बहुत सारे कस्टमर जाल में फस चुके हैं। इनमें से 56 फ़ीसदी नंबर India के हैं और अन्य गैर भारतीय नंबर हैं। Internet पर जो भारतीय Fake Number पाए गए हैं उनमें से लगभग 80 फ़ीसदी नंबर अभी भी सक्रिय हैं। इस कारण अगर आप Internet से कोई भी कस्टमर केयर नंबर ले रहे हैं तो अतिरिक्त Alert रहें। नहीं तो आपके साथ भी साइबर फ्रॉड आसानी से किया जा सकता है।
ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल
इस Report के मुताबिक इन फर्जी नंबरों से लगभग 40 फ़ीसदी का टारगेट Banking और Financial सेक्टर है जबकि लगभग 31% Telecommunications से जुड़े हुए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोई भी बड़ा Telecom Operator इन स्कैमर से अछूता नहीं रह गया है।
कस्टमर केयर नंबर हमेशा Official Website से ही लें
कस्टमर केयर के नंबर के नाम पर Cyber Fraud लगातार जालसाजी कर रहे हैं और लोगों को चूना लगा रहे हैं। अगर आपको किसी भी Service के लिए Customer Care Number की जरूरत है तो उस कंपनी के Official Website पर जाकर उनका हेल्पलाइन नंबर ले। अगर आप केवल Google करके कस्टमर केयर का नंबर लेते हैं तो आप के साथ Cyber Fraud हो सकता है।
Follow The420.in on
Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube