Connect with us

क्राइम

मोबाइल पर आए एसएमएस से बची 73 लाख रुपये की ठगी, क्लोन चेक बनाकर खाते से नगदी निकालने का प्रयास

Published

on

cloned cheque

गुड़ व्यापारी के बैंक अकाउंट से क्लोन चेक बनाकर 73 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया गया। व्यापारी के मोबाइल पर आए एक एसएमएस से ठगी पर पानी फिर गया। समय रहते भुगतान रुकवा दिया गया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी फर्म और दो बैंक कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।

किरतपुर नगर के प्रतिष्ठित गुड़ व्यापारी विजय गोयल की फर्म का पीएनबी बैंक में खाता है। मंगलवार को आरवी इंटरप्राइजेज मानसरोवर, जयपुर (राजस्थान) की फर्म ने उनके खाते में 72 लाख 87 हजार 500 रुपये का चेक लगाया था। चूंकि दो लाख से अधिक के भुगतान पर बैंक खाताधारक को क्लियरेंस के लिए एमएमएस भेजता है। विजय गोयल को एसएमएस मिला तो वह सकते में आ गए। वह तुरंत बैंक पहुंचे और चेक को फर्जी बताते हुए भुगतान रुकवा दिया।

विजय गोयल ने बताया कि उन्होंने गत 13 सितंबर को किसी व्यापारी के खाते में अपने खाते से 18 लाख 71 हजार 925 रुपये चेक के जरिए ट्रांसफर किए थे। किसी जालसाज ने उसी चेक का क्लोन चेक तैयार कर जयपुर की फर्म के नाम से खाते से 72 लाख 87 हजार 500 रुपये निकालने के लिए बैंक में लगा दिया। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह को दी। एसपी ने किरतपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने और मामले की जांच साइबर सेल से कराने के निर्देश दिए।

कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर फर्म आरवी इंटर प्राइजेज मान सरोवर जयपुर के अज्ञात मालिक, यश बैंक जयपुर के कर्मचारी अंकुर गौड़ और पंजाब नेशनल बैंक किरतपुर के सीडीपीसी के अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फर्म के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है। मंगलवार को व्यापारी के खाते को सीज किया गया। इससे घटना होने से बच गई।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading