Connect with us

क्राइम

सावाधान: 1 मैसेज और लाखों की ठगी, दिल्ली में हुआ क्राइम, बंगाल में मिला आरोपी

Published

on

सावाधान: 1 मैसेज और लाखों की ठगी, दिल्ली में हुआ क्राइम, बंगाल में मिला आरोपी

नई दिल्ली: देश में जैसे-जैसे टक्नोलिजी बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे साइबर क्राइम की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक फोन कॉल से लाखों की ठगी की जा रही है. ताजा मामला दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन इलाके के ईस्ट एंड अपार्टमेंट का है. जहां एक प्रोफेसर लाखों की ठगी का मामला समाने आया है.

मयूर विहार एक्सटेंशन के ईस्ट एंड अपार्टमेंट में 4 अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अजीत झा के नंबर पर एक संदेश आया. जिसमें लिखा हुआ था कि अगर अपने इस नंबर पर कॉल नहीं किया, तो आपके नंबर को बंद कर दिया जाएगा. जिसके बंद प्रोफेसर ने उस नंबर पर कॉल किया. इसके बाद ठगों ने उनसे एक एप को फोन में अपलोड करवाया. जिसके बाद आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर उनके अकाउंट से 2 लाख रुपये उड़ा दिए.


घटना के बाद प्रोफेसर अजीत झा ने एक वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करावाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंगाल के टिकटिकीपाड़ा गांव से मसूद राणा नाम के एक व्यकित को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति ठगी की रकम को अपने अकाउंट मांगवाता था.और उसमें से अपना कमीशन लेता था.

इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस की अधिकारी प्रियंका कश्यप ने बताया कि बीती चार अगस्त को मयूर विहार एक्सटेंशन स्थित ईस्ट एंड अपार्टमेंट में रहने वाले सत्यवती कालेज के प्रोफेसर अजीत झा से दो लाख रुपये की ठगी हुई थी.

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading