Connect with us

क्राइम

Bihar Cyber Crime: शिक्षक के खाते पर डाका, साइबर अपराधियों ने लगाई 8 लाख से ज्यादा की चपेट

Published

on

Bihar Cyber ​​Crime: Robbery on teacher's account, cyber criminals hit more than 8 lakhs

छपरा: बिहार में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है। रोज कहीं न कहीं बिहार के किसी शहर से साइबर की बड़ी घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला छपरा का है। जहां एक शिक्षक को साइबर अपराधियों लाखों रुपये की चपेट लगा दी।

शिक्षक का नाम दशरथ राम बताया जा रहा है,जोकि एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। पूरा मामला छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र कहा है। जहां प्राथमिक विद्यालय खरीदहा में सहायक शिक्षक दशरथ राम के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए उड़ा लिए है। जिसके बाद दशरथ राम ने इसकी पुलिस थाने में लिखित रुप से दर्ज करा दी है।

दशराम ने अपनी शिकायत में कहा कि स्टेट बैंक इंडिया की अमनौर शाखा में उनका खाता है।
दशरथ राम ने जून के महीने में 7.50 लाख रुपये का लोन लिया था। वहीं पिछले तीन महीने का वेतन भी था. उनके खाते में कुल 8.25 लाख रुपये थे। वह गुरुवार को अपने खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचे. तो उन्हें पता लगा कि उनके खाते में एक रुपया नहीं है। इस खबर को सुनते ही वह चौंक गए. उन्होंने बताया कि जून के बाद उनके नबंर कोई एसएमएस आता था।


इस घटना के बाद दशरथ राम ने इस पूरे मामले की शिकायत शाखा प्रबंधक से की. जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू हो गई है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि वह इससे पहले भी वह पैसा निकालने के लिए बैंक शाखा में गए थे, लेकिन कर्मचारी ने बताया कि मेरा खाता होल्डि पर है, इसलिए पैसे की निकासी नहीं की जा सकती है। वहीं, पीड़ित द्वारा इस बाबत थाने में शिकायत देने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading